20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम किसी से कम नहीं हैं की भावना होनी चाहिए महिलाओं में : सीपी सिंह

धनबाद: राज्य के नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को न्यू टाउन हॉल में मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के तहत सखी मंडल के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. साथ ही उनकी जीवन शैली में सुधार के लिए एक करोड़ रुपये का चेक दिया. कार्यक्रम में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक […]

धनबाद: राज्य के नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को न्यू टाउन हॉल में मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के तहत सखी मंडल के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. साथ ही उनकी जीवन शैली में सुधार के लिए एक करोड़ रुपये का चेक दिया. कार्यक्रम में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, उपायुक्त ए दोड्डे, उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी मौजूद थे.
अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री ने कहा कि महिलाओं में यह भावना होनी चाहिए कि हम किसी से कम नहीं हैं. भारत में सवा सौ करोड़ की आबादी है, इसमें आधी आबादी महिलाओं की है. महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है. अब गांवों की महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है ताकि वह देश दुनिया से जुड़ सकें. पूरे झारखंड में एक लाख सखी मंडल हैं. सबों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. उन्होंने नारा दिया महिला शक्ति, राष्ट्र शक्ति.
आत्मनिर्भर हो रहीं महिलाएं : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि समय के साथ महिलाएं बदल रही हैं. पहले पुरुष पर महिलाएं निर्भर रहती थीं. लेकिन आज महिलाएं आत्म निर्भर हो रही हैं.
यह बदलता झारखंड का चेहरा : विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज घर से निकलकर मंच तक आयी हैं, यह दर्शा रहा है कि धनबाद, राज्य और देश में बदलाव आया है. यह बदलता झारखंड का चेहरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में देश और राज्य का विकास हो रहा है.
इससे पहले उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने सखी मंडल को पूरे मन से काम करने को कहा ताकि वे अपने जीवन स्तर में और सुधार ला सकें. धन्यवाद ज्ञापन उपविकास आयुक्त कुलदीप चौधरी ने किया.
मंत्री से मिला बिल्डर एसोसिएशन, रेरा कानून से परेशानी बतायी
धनबाद. धनबाद जिला बिल्डर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष विनय सिंह ने रेरा कानून में आ रही कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया. कहा कि जीएसटी की तरह रेरा कानून पर भी वर्कशॉप होनी चाहिए. बड़े शहरों को ध्यान में रख कर रेरा कानून बनाया गया. छोटे शहरों में रेरा कानून से प्रतिकूल असर पड़ेगा. रेरा कानून के विरोधी नहीं है लेकिन पहले वर्कशॉप करें, इसके बाद इसे लागू करे. मंत्री सीपी सिंह ने मामले को नगर विकास की बैठक में रखने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में बिल्डर अनिल सिंह, अशोक पांडेय, रंजन कुमार, धीरज कुमार, अमरेश सिंह, अशोक जिंदल, संजय सिंह, आलोक झा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें