महुदा. नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर महुदा बाजार में रविवार की संध्या विकास कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बिजली विभाग के खिलाफ ढिबरी जुलूस निकाला गया. जुलूस महुदा बाजार, मारवाड़ी पट्टी होते हुए लालबंगला मोड़ तक गया. समाजसेवी श्री अग्रवाल ने जुलूस में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग महुदा क्षेत्र में नियमित बिजली नहीं दे रहा है. महुदा ग्रामीण क्षेत्र है, बावजूद शहरी क्षेत्र का बिल लिया जाता है. व्यवसायियों को व्यापार में घाटा उठाना पड़ रहा है.
कई बार बिजली विभाग को नियमित बिजली की मांग तथा मालकेरा फीडर से जोड़ने की मांग की गयी. इसी के विरोध में ढिबरी जुलूस निकाला गया है.
कहा कि अगर बिजली विभाग महुदा क्षेत्र को मालकेरा फीडर से नहीं जोड़ता है तो महुदा क्षेत्र के ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा का घेराव करेंगे. मौके पर विकास अग्रवाल, पंसस सुरेश सिंह, संतोष सिंह, प्रह्लाद राय, हरि प्रसाद ठाकुर, मदन दास, सुरेश गोप, भोला गोप, बाबूलाल गोप, नरेश गोप, संतोष पांडेय, उमेश अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्णवाल, बबलू गुप्ता, विजय कुमार, विक्रम सिंह, तरुण पान आदि मौजूद थे.