बाघमारा/बरोरा: पोलो ग्राउंड बाघमारा में जगरनाथ महतो के पक्ष में शनिवार को आयोजित सभा में राज्य सरकार के मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि देश में अमन चैन शांति चाहते हैं तो यूपीए को वोट दें. नागपुर में ऐसी शक्ति बैठी है जो पूरे देश में फासिज्म लाना चाहती है.
माफिया वर्चस्व के खिलाफ मतदान करें : मथुरा
पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शोषण एवं मुक्ति के लिए झारखंड मुक्ति मोरचा संघर्षशील रहा है. यहां माफिया का वर्चस्व हावी है. अक्षय लाल की हत्या हुई. मगर हत्यारे का अब तक पता नहीं चला. ऐसी शक्तियों से निबटने एवं सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए यूपीए को मजबूत करें. प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने कहा कि भाषण नहीं, काम करेंगे. सांप्रदायिक शक्ति को रोक कर भाईचारे की शक्ति लायेंगे. गिरिडीह की अलग पहचान बनायेंगे. सभा में पूर्व विधायक ओपी लाल, राजद के रोहित यादव, बैजनाथ यादव, तारकेश्वर यादव, कांग्रेस के अजब लाल शर्मा, जवाद रजा, लगनदेव यादव, झामुमो के राजेंद्र प्रसाद राजा, बिंदुबाला देवी, रामजी टुडू, कारू यादव, रितेश कुमार यादव, पवन महतो, धनंजय सिंह आदि शामिल थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू व संचालन रंजीत कुमार महतो ने किया. तोपचांची : तोपचांची के मदैयडीह में आयोजित सभा को विधायक मथुरा प्रसाद महतो, प्रत्याशी जगरनाथ महतो आदि ने संबोधित किया.
कांग्रेसियों ने किया बहिष्कार : बाघमारा के कांग्रेसियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. वरीय नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बाघमारा विधान सभा क्षेत्र में घोषित संचालन समिति के नामों में बाघमारा के वरीय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया है. इसलिए कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया. बहिष्कार करने वालों में अंबिका प्रसाद सिंह, मिश्री लाल अधिवक्ता, भोला रजवार अधिवक्ता, धनेश्वर ठाकुर, अमृत लाल ठक्कर शामिल थे.