Advertisement
शौचालय निर्माण के 10 हजार लाभुक फर्जी
धनबाद: शौचालय के नाम पर लूट मची है. एक ही परिवार के चार-चार सदस्यों के नाम शौचालय के लिए आवेदन दिये गये हैं. जांच के दौरान दस हजार से अधिक लाभुक फर्जी मिले. इसमें सबसे अधिक कतरास अंचल में फर्जी लाभुक चिह्नित किये गये हैं. जांच चल रही है और पांच हजार फर्जी लाभुकों के […]
धनबाद: शौचालय के नाम पर लूट मची है. एक ही परिवार के चार-चार सदस्यों के नाम शौचालय के लिए आवेदन दिये गये हैं. जांच के दौरान दस हजार से अधिक लाभुक फर्जी मिले. इसमें सबसे अधिक कतरास अंचल में फर्जी लाभुक चिह्नित किये गये हैं. जांच चल रही है और पांच हजार फर्जी लाभुकों के नाम सामने आ सकते हैं. गुरुवार को शौचालय निर्माण को लेकर नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक की. इसमें नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सही ढंग से आवेदन नहीं बांटे जाने से फर्जी लाभुकों की सूची अधिक हो गयी है.
जीओ टैगिंग में बासुकीनाथ में मिला शौचालय : पैसा नगर निगम धनबाद का और शौचालय बन रहा था बासुकीनाथ में. जब इसकी जीओ टैगिंग की गयी तो मामले का खुलासा हुआ. नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि पूर्व में हुई गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. फर्जी लाभुकों की सूची बनाकर उनके नाम हटाये जा रहे हैं. इसमें बासुकीनाथ में बन रहे शौचालय का भी मामला शामिल है.
35.5 हजार शौचालय बनकर तैयार
नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि सरकार ने 85 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया था. काफी प्रयास के बाद 61 हजार आवेदन आये. जांच के दौरान इनमें से दस हजार से अधिक फर्जी लाभुक मिले. 50 हजार को लक्ष्य मानकर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. अब तक 35 हजार 532 शौचालय बनकर तैयार हो गये हैं. आठ हजार शौचालय बनाने का जिम्मा स्वच्छता समिति को दिया गया है.
नहीं पहुंचे वार्ड पार्षद
वार्ड स्वच्छता समिति की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में मात्र छह समिति ही आयी. नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि 16 वार्ड स्वच्छता समिति को दूरभाष पर सूचना दी गयी थी, मैसेज भी भेजा गया था. लेकिन स्वच्छता समिति ने अपनी भागीदारी नहीं निभायी. जल्द ही एक और बैठक बुलायी जायेगी. सभी से निगम क्षेत्र को ओडीएफ करने के लिए सहयोग करने का अाग्रह किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement