Advertisement
पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना है : डीसी
धनबाद : ‘न्यू इंडिया मंथन : संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में त्रिस्तरीय निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. उद्घाटन सांसद रवींद्र पांडेय, विधायक फूलचंद मंडल, राजकिशोर महतो एवं उपायुक्त ए दोड्डे ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद रवींद्र पांडेय ने प्रतिनिधियों को संकल्प दिलाया. […]
धनबाद : ‘न्यू इंडिया मंथन : संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में त्रिस्तरीय निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. उद्घाटन सांसद रवींद्र पांडेय, विधायक फूलचंद मंडल, राजकिशोर महतो एवं उपायुक्त ए दोड्डे ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद रवींद्र पांडेय ने प्रतिनिधियों को संकल्प दिलाया.
संकल्प से पहाड़ काट सड़क बना दी : सम्मेलन में विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि दशरथ मांझी ने संकल्प किया एवं पहाड़ काट कर सड़क बना दी. संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है. देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लें. टुंडी के विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि संकल्प को पूरा करना है. लोगों को प्रेरित करें.
गांवों का विकास खुद करें : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सिर्फ सरकार पर ही निर्भर रहना उचित नहीं. आप लोग अपने गांव के विकास के लिए खुद से योजना बनायें और उस पर काम करें. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सब्जी उपजाये तो कुछ युवक ट्रक, टाटा 407 खरीद कर सब्जी की मार्केटिंग करें. पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना है. एनएलआरएम के अलावा स्वयं सहायता समूह द्वारा भी लोगों को स्वरोजगार प्राप्त हो सकता है. सामूहिक रूप किये जाने वाले काम से आर्थिक संबल एवं आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी.
शौचालय बनवायें : डीसी ने कहा कि खुले में शौच में जाने से काफी दुष्परिणाम होते हैं. इसलिए शौचालय बनायें. शौचालय की गुणवत्तापूर्ण हो, उसका उपयोग भी सभी करें. अपर समाहर्ता (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा ने कहा कि संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाना है. इसके लिए उन्होंने ‘सांइस इज पावर’ का नारा दिया.
इन्होंने भी किया संबोधित : सम्मेलन को पंचायत समिति सदस्य गोमो दक्षिण के अप्पू चटर्जी एवं टुंडी के भवानी शंकर भगत मुखिया, मैरानवाटांड़ पंचायत पूर्वी टुंडी के विपिन बिहारी दां, भीतिया पंचायत गोविंदपुर की सलमा बीबी एवं एगारकुंड की काकुली मुखर्जी, पंसस निरसा के अबू अयूब अंसारी, बाघमारा की प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, जिप सदस्य दुर्गा दास एवं दिल मोहम्मद ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement