28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर रहे कर्मी, नहीं खुले डाकघर

धनबाद . 10 सूत्री मांगों के लिए अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप-सी) एवं राष्ट्रीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल धनबाद में असरदार रही. धनबाद परिमंडल के सभी 89 डाकघरों में कामकाज ठप रहा. सुबह से ही प्रधान डाकघर के मुख्य प्रवेश द्वारा पर कर्मचारी धरना पर […]

धनबाद . 10 सूत्री मांगों के लिए अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप-सी) एवं राष्ट्रीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल धनबाद में असरदार रही. धनबाद परिमंडल के सभी 89 डाकघरों में कामकाज ठप रहा. सुबह से ही प्रधान डाकघर के मुख्य प्रवेश द्वारा पर कर्मचारी धरना पर बैठ गये. इस कारण कोई भी अधिकारी डाकघर में नहीं घुस सका. हड़ताल के कारण सिर्फ प्रधान डाकघर में दो करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है.
हड़ताल में इनकी भी भूमिका : हड़ताल को सफल बनाने में अवध बिहारी सिंह, सुनील कुमार, लक्ष्मण यादव, धर्मराज गोराई, सत्येंद्र कुमार, कांति लकड़ा, सुकुमार तिवारी, रवि रंजन सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
सरकार कर्मचारी विरोधी : प्रभात
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रभात रंजन ने हड़ताल को सफल बताते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार कर्मचारी व मजदूर विरोधी है. यह कर्मचारियों को उसका हक देने के बजाय छीनने में लगी है. देश में विभिन्न वर्गों में तीन लाख रिक्तियां है, यदि सरकार अविलंब रिक्त पदों को भरती है तो देश के बेरोजगार युवकों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा. सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो आगे कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष : पुरंजय
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ धनबाद परिमंडल के सचिव पुरंजय कुमार ने हड़ताल को पूरी तरह से सफल व ऐतिहासिक बताया. कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो संघर्ष जारी रहेगा.
प्रमुख मांगें : पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करें, अावास किराया भत्ता, ट्रांसपोर्ट एलाउंस आदि भत्तों को संशोधित करें, मृतक आश्रित कोटे में शत-प्रतिशत नियुक्तियां करें, ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों के लिए गठित समिति की सिफारिशों को लागू करें आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें