उन्होंने बताया कि इससे मतदाता सूची में निबंधन, स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार एवं मतदाता सूची में नाम विलोपन का काम सुगमता पूर्वक व समय से किया जा सकेगा. इआरओ नेट के माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यों का सरलीकरण, कार्यप्रणाली एवं दक्षता में सुधार होगा. इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकीकृत फोटो मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी.
इसका उद्देश्य संपूर्ण भारत वर्ष के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक प्लेटफाॅर्म पर लाना है इसके माध्यम से सभी इआरओ आपस में इलेट्रोनिकली जुड़ जायेंगे. मतदाता सूची में व्याप्त मल्टीप्लाइ इंट्रीज की समस्या समाप्त हो जायेगी एवं मतदाताओं से संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकेगा. मतदाताओं के स्थानांतरण की स्थिति में नये स्थान पर मतदाताओं के द्वारा प्रपत्र 6 में पंजीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने पर उसकी पूर्ण सूचना संबंधित इआरओ को इलेक्ट्रोनिकली उपलब्ध हो जायेगी एवं नये स्थान पर उनका पंजीकरण सुगमतापूर्वक हो जायेगा. इसके तहत मतदाता फोटो पहचान पत्र पोर्टलिबिटी की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी. मतदाता सूची में निबंधन, स्थानांतरण, प्रविष्टियाें में सुधार एवं मतदाता सूची में नाम विलोपन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा पूर्व से उपलब्ध वेबसाइट पर यथावत रहेगी. जिसके माध्यम से आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन समर्पित कर सकते हैं. मतदाताओं द्वारा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर प्राप्त आवेदन प्रपत्रों का ऑनलाइन निष्पादन इआरओ नेट के माध्यम से इआरओ के द्वारा किया जायेगा. इआरओ नेट में प्रपत्रों के निस्तार की जानकारी मतदाताअों को इ मेल एवं एसएमएस के द्वारा टाइमली एलर्ट के माध्यम से प्राप्त होंगे जिससे उन्हें अपने आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.
माैके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विपिन विहारी प्रसाद, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, राजनीतिक दलों में कांग्रेस के ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के मिल्टन पार्थसारथी, झाविमो के ज्ञान रंजन सिन्हा एवं अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.