19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना अहम

धनबाद: विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता लाना काफी महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक है. सामाजिक एवं सामयिक समस्याओं पर वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ें. स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हों और वैज्ञानिक सोच विकसित करें. उक्त बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को कही. वह एसएसएनएलटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय […]

धनबाद: विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता लाना काफी महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक है. सामाजिक एवं सामयिक समस्याओं पर वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ें. स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हों और वैज्ञानिक सोच विकसित करें. उक्त बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को कही. वह एसएसएनएलटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को ‘स्वच्छ भारत : विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी की भूमिका, संभावनाएं एवं चुनौतियां’ पर आयोजित जिलास्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान एक बच्ची से जानकारी भी ली.
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता में आठ प्रखंडों से प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आये प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोविंदपुर की छात्रा स्थान अनिता कुमारी प्रथम एवं एसएसकेबीसी उच्च विद्यालय, निरसा के हिमांशु राज पांडेय द्वितीय स्थान पर रहे. दोनों प्रतिभागी अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन बिरला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय, भारत सरकार, कोलकाता एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. मंच संचालन घनश्याम दुबे व एमिली बासु ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ केके शर्मा, डीइओ डॉ माधुरी कुमारी, कार्यालय से अरुण सिंह, सतीश सिंह आदि मौजूद थे.
जो थे निर्णायक : कार्यक्रम में आठ प्रखंडों से कार्यक्रम समन्वयक, प्रखंड स्तरीय निर्णायक के साथ जिलास्तरीय सेमिनार में आइआइटी आइएसएम के तीन प्राध्यापक विपिन कुमार, मनीष जैन और चिरंजीवी बनर्जी निर्णायक के रूप में मौजूद थे.
वैज्ञानिक जागरूकता की जरूरत
विशिष्ट अतिथि डॉ शर्मा ने कहा कि आज सभी लोगों में वैज्ञानिक जागरूकता की जरूरत है. बच्चों को अपनी दैनिक गतिविधियों में सजग रहते हुए विज्ञान की भूमिका, संभावना तथा चुनौतियों पर सोचना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें