लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि धीरेन रवानी को गोली लगने के तुरंत बाद मुख्य आरोपी कुणाल रवानी पकड़ा गया था. भारी भीड़ ने कुणाल को दबोच लिया और बुरी तरह पीटा. पुलिस को घटनास्थल से सिर्फ पिस्टल से गिरी 9 एमएम की मैगजीन मिली थी, हथियार नहीं. फिर पिस्टल कहां गयी. लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि हत्या में कुणाल के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे? पिस्टल लेकर फरार होने वाला कौन है. हालांकि पुलिस इन विषयों पर गोल-मटोल जवाब दे रही है.
घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ है. डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि धीरेन हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार अभी बरामद नहीं हुआ है. बरामद करने का प्रयास जारी है. घटनास्थल से सिर्फ मैगजीन मिली थी. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. हत्या में और कौन लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.