धनबाद में पुलिस चेन छीनने वाले बाइकर्स और अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है. सात महीने में विभिन्न क्षेत्रों में चेन छिनतई की दो दर्जन घटनाएं हुई हैं. लेकिन पुलिस के हाथ एक भी अपराधी नहीं लगे.
Advertisement
बाइकर्स ने महिला अधिकारी की चेन छीनी
धनबाद: ऑफिसर्स कॉलोनी में बुधवार की सुबह बाइकर्स ने जिला जन संपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) रश्मि सिन्हा की चेन छीन ली. कॉलोनी में ही मॉर्निंग वाक कर डीपीआरओ अपना फ्लैट लौट रही थीं. हेलमेट पहने बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले रोड का चक्कर काटा और फिर अचानक पीछे से झपट्टा मार चेन लेकर भाग […]
धनबाद: ऑफिसर्स कॉलोनी में बुधवार की सुबह बाइकर्स ने जिला जन संपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) रश्मि सिन्हा की चेन छीन ली. कॉलोनी में ही मॉर्निंग वाक कर डीपीआरओ अपना फ्लैट लौट रही थीं. हेलमेट पहने बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले रोड का चक्कर काटा और फिर अचानक पीछे से झपट्टा मार चेन लेकर भाग निकले. डीपीआरओ ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
हाल की घटनाएं
आठ जुलाई : सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार फेज टू में सुबह साढ़े छह बजे छवि तिवारी नामक महिला की चेन झपट बाइकर्स भाग निकले. महिला के साहस से काम लेने पर चेन का आधा हिस्सा गले में ही रह गया. घटना की सूचना तत्काल फोन पर सरायढेला थाना को दी गयी. पुलिस छानबीन करने भी महिला के घर नहीं पहुंची.
22 जुलाई : कोयला नगर में मॉर्निंग वाक कर रही महिला रिंकू चौबे की चेन झपटकर अपराधी भाग निकले. आधा चेन रिंकू के गले में ही रह गयी थी. रिंकू शहीद सैनिक शशिकांत पांडेय की बहन है. इसी दिन हाउसिंग कॉलोनी में भी शिक्षिका रीता पांडेय की चेन बाइकर्स ले भागे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement