कहा कि अब स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है. प्रबंधन जल्द सात नंबर के ग्रामीणों की समस्या का निदान करे. वार्ड 50 के पार्षद चंदन महतो ने कहा कि प्रबंधन साजिश के तहत सात नंबर में पानी बिजली की सुविधा नहीं दे रहा है. ट्रांसफॉर्मर जले काफी समय बीतने के बाद भी उसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. लोगों को दो किमी दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है.
Advertisement
इजे एरिया: पानी बिजली के लिए सड़क पर उतरे लोग
भौंरा: भौंरा सात नंबर से जुलूस निकाल कर लोग जीएम कार्यालय पहुंचे. जुलूस में काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे. उसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया. अध्यक्षता समाजसेवी मौसम महांति ने की. कहा कि अब स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सड़क पर उतरना […]
भौंरा: भौंरा सात नंबर से जुलूस निकाल कर लोग जीएम कार्यालय पहुंचे. जुलूस में काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे. उसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया. अध्यक्षता समाजसेवी मौसम महांति ने की.
प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर समस्या दूर करने का दिया आश्वासन
बाद में प्रबंधन की ओर से एसपी वर्णवाल व मनीष मिश्रा पहुंचे. ग्रामीणों से वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. उसके बाद घेराव समाप्त हुआ. मौके पर मौसम महांति, उमेश यादव, गफ्फार अंसारी उर्फ पप्पू, अशोक महतो, मनीष सिंह, कलाम अंसारी, अजमेरी खातून, जुलेखा खान, शबनम बानो, मुमताज, ताज अंसारी, उमेश भुईयां, विनोद भुइयां, पंकज पासवान आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement