धनबाद: 1,500 से अधिक मतदाताओं पर एक सहायक मतदान केंद्र बनेगा. इसके तहत बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9, धनबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन एवं बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक सहायक मतदान केंद्र बनाया जायेगा. इन केंद्रों की सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद ने सभी नोडल पदाधिकारियों को भेजी है. उन्होंने कहा है कि अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड से मिले निर्देश पर सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना की जानी है.
पैरेंट्स को जागरूक करेंगे बच्चे : स्वीप कार्यक्रम के तहत अब बच्चे अपने पैरेंट्स को मतदान के लिए जागरूक करेंगे. डीइओ धर्म देव राय ने इसको लेकर सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्राचार्य को पत्र लिखा है. कहा है कि हर स्कूल को 500- 1000 प्रतियां कार्यक्रम से संबंधित घोषणापत्र की भेजी जा रही है. स्कूलों के बच्चों को यह प्रति उपलब्ध करायी जाये.
बच्चे इस घोषणापत्र की प्रति को अपने अभिभावकों से भरा कर स्कूल में जमा करेंगे और स्कूल ये प्रतियां राज्य गोल्फ ग्राउंड समीप राज्य पुस्तकालय स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में जमा करेंगे. या फिर ये प्रतियां सीधे अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में भी जमा की जाये, ताकि भात निर्वाचन आयोग को इससे अवगत कराया जा सके.