उन्होंने आइआइटी आइएसएम में विभागीय परफॉरमेंस पर प्रकाश डाला और नये स्टूडेंट्स से इस परंपरा को बनाये रखने का अाह्वान किया. डॉ पाठक ने कहा कि युवा ही देश की शक्ति हैं. अपने कैरियर के साथ साथ राष्ट्रहित का भी ख्याल रखना होगा. स्वतंत्रता दिवस पर हमें शपथ लेनी होगी कि दायित्व निर्वहन के प्रति हमारी जिम्मेवारी क्या होगी.
यूएस के प्रेसिडेंट कैनेडी ने भी कहा था कि राष्ट्रहित की जिम्मेवारी युवाओं के लिए कैरियर से बढ़कर है. कार्यक्रम को विभाग के डॉ सौैम्या सिंह, डॉ विभाष चंद्रा, डॉ मो. इरफान ने भी संबोधित किया.