विधायक राज सिन्हा ने कहा कि डोकलाम, कश्मीर भारत के अभिन्न अंग हैं. चीन की गीदड़ भभकी से भारत डरनेवाला नहीं है. भारतीय सेना चीन, पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए तैयार है. जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भाजयुमो धनबाद जिला पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकी गतिविधियां बढ़ा रहा है लेकिन हमारे देश के वीर जवान लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
मंच का संचालन महामंत्री तमाल राय व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राणा सिंह ने किया. कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ सरिता श्रीवास्तव समेत रुपेश सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, धरनीधर मंडल, संजय झा, अवध बिहारी राम, हरिशंकर साव, जयंत चौधरी, विक्रांत उपाध्याय, रवि मिश्रा, राणा मनीष सिंह, रिंकू शर्मा, आदर्श, रोहित महतो, पप्पू विश्वकर्मा, पिंटू सिंह, सुजीत रवानी, कल्लू सेन, विशाल त्रिपाठी, अभिषेक श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, पप्पू गुप्ता, प्रीतपाल अजमानी, मानस प्रसून, प्रियरंजन, पप्पू साव, आशा, विजय ठाकुर, धर्मेंद्र गुप्ता, बच्चा सिंह, ब्रजेश शर्मा, मिथिलेश यादव, अनूप, गोविंद पासवान, अनिल तिवारी शामिल थे.