17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नहीं लगेगी ऑटो की भीड़, होगा रूट का निर्धारण

दिशा-निर्देश. जाम से निजात के लिए प्रशासन सख्त, डीसी ने की आपात बैठक जाम से शहर को मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कई फैसले लिये हैं. एकाध दिन में लिये गये फैसलों को लागू किया जायेगा. उपायुक्त ने इसको लेकर शुक्रवार को आपात बैठक की. धनबाद : शहर में सड़क जाम से निजात पाने […]

दिशा-निर्देश. जाम से निजात के लिए प्रशासन सख्त, डीसी ने की आपात बैठक

जाम से शहर को मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कई फैसले लिये हैं. एकाध दिन में लिये गये फैसलों को लागू किया जायेगा. उपायुक्त ने इसको लेकर शुक्रवार को आपात बैठक की.
धनबाद : शहर में सड़क जाम से निजात पाने के लिए पुलिस व प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलेगा. अब शहर में सभी ऑटो की भीड़ नहीं लगने दी जायेगी. ऑटो को रूट निर्धारित कर चलाया जायेगा. उसका परमिट भी रूट के अनुसार ही मिलेंगे. कब से नियम लागू होगा, इसकी तिथि की घोषणा जल्द कर दी जायेगी. सड़क सुरक्षा समिति की शुक्रवार को समाहरणालय में हुई बैठक में जाम से मुक्ति के लिए कई फैसले लिये गये. अध्यक्षता उपायुक्त ए दोड्डे ने की. बैठक में डीटीओ पंकज साह, ट्रैफिक डीएसी अशोक कुमार तिर्की, एनएच व रोड के कार्यपालक अभियंता, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनामुल खान, बस ऑनर्स समेत अन्य वाहन संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
लिये गये फैसले
सिंदरी से आने वाले ऑटो झरिया तक ही आयेंगे. झरिया से दूसरा ऑटो धनबाद शहर में आयेगा
गोविंदपुर के ऑटो स्टील गेट व राजगंज-तोपचांची से आनेवाले ऑटो बरटांड़ में ही रुकेंगे.
केंदुआ-पुटकी की तरफ से आने वाले ऑटो को बैंक मोड़ से पहले ही रोका जायेगा.
सभी स्कूल के प्रिसिंपल को पत्र लिखा जायेगा कि छात्रों को बाइक व स्कूटी से आने पर रोक लगाएं. स्कूल बस के चालक व खलासी को ट्रैफिक रूल अनुपालन व सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जायेगी.
नो पार्किंग में खड़े वाहनों को किरान से उठाकर ट्रैफिक थाना लाया जायेगा. फाइन के साथ वाहन उठाकर लाने का भी शुल्क लिया जायेगा.
नो पार्किंग में खड़े ऑटो का प्रोसिक्युशन काटा जायेगा. कोर्ट के आदेश के बाद ही ऑटो को मुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें