धनबाद: धनबाद संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन बुधवार को झारखंड विकास मोरचा के समरेश सिंह, मार्क्सवादी समन्वय समिति के आनंद महतो, आजसू पार्टी की डॉ हेमलता एस मोहन, बहुजन मुक्ति पार्टी के किशोर कुमार मुमरू तथा समता पार्टी के रूपेश मुखर्जी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के बाद मासस उम्मीदवार आनंद महतो ने जिला परिषद में एक सभा को भी संबोधित किया.
जबकि समरेश गोल्फ मैदान में सभा को संबोधित कर नामांकन दाखिल करने आये. सबसे पहले रूपेश मुखर्जी ने फिर आनंद महतो, उसके बाद डॉ हेमलता मोहन, समरेश सिंह और फिर किशोर कुमार मुमरू ने परचे दाखिल किये. हेमलता के साथ चंदनकियारी के विधायक उमा कांत रजक मौजूद थे.