नया भवन बनने तक यहीं सरायढेला थाना चलेगा. उद्घाटन अवसर पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी नवल शर्मा, गोविंदपुर थानेदार मनोज कुमार, सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी समेत थाना के सभी स्टाफ मौजूद थे.
Advertisement
नये भवन में सरायढेला थाना का उदघाटन
धनबाद. सरायढेला थाना सोमवार को नये भवन में शिफ्ट हो गया. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इससे पूर्व परिसर में पूजा-अर्चना की गयी. जगजीवन नगर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में आरएलसी ऑफिस के सामने थाना शिफ्ट किया गया है. पुराना थाना भवन को ध्वस्त कर वहां तीन मंजिला आधुनिक थाना बनाने की […]
धनबाद. सरायढेला थाना सोमवार को नये भवन में शिफ्ट हो गया. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इससे पूर्व परिसर में पूजा-अर्चना की गयी. जगजीवन नगर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में आरएलसी ऑफिस के सामने थाना शिफ्ट किया गया है. पुराना थाना भवन को ध्वस्त कर वहां तीन मंजिला आधुनिक थाना बनाने की योजना है.
…और परेड समाप्ति में नहीं बोल पाये हवलदार : सरायढेला नया थाना भवन के उद्घाटन के मौके पर आये एसएसपी मनोज रतन चोथे को सशस्त्र बल ने परेड में सलामी दी. परेड के समापन पर नेतृत्व कर रहे हवलदार को अतिथि से समापन की अनुमति लेनी होती है. हवलदार घबरा गये और श्रीमान के आगे नहीं बोल पाये. एसएसपी समझ गये कि हवलदार नहीं बोल पा रहे हैं उन्होंने समापन करने को कह दिया.
भवन में कैदी हवालात बनेगा : सरायढेला का नया थाना भवन बीसीसीएल डॉक्टर कॉलोनी के अावास में बना है. थाना भवन में कैदी के लिए हवालात रहना जरूरी है. एसएसपी ने थानेदार को निर्देश दिया है कि भवन में जगह चिह्नित कर हवालात शीघ्र बनवायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement