योजना. गांवों में भी लगेंगी स्ट्रीट लाइट, बनेंगे सामुदायिक शौचालय
Advertisement
धनबाद को मिला 4.62 करोड़
योजना. गांवों में भी लगेंगी स्ट्रीट लाइट, बनेंगे सामुदायिक शौचालय शहर की तरह गांव भी जगमग होंगे, सामुदायिक शौचालय बनाये जायेंगे और पाइप जलापूर्ति योजना शुरू की जायेगी. इसके लिए पहली बार ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) विभाग ने पूरे राज्य के लिए एक अरब रुपये आवंटित किया है. धनबाद : एक अरब राशि में […]
शहर की तरह गांव भी जगमग होंगे, सामुदायिक शौचालय बनाये जायेंगे और पाइप जलापूर्ति योजना शुरू की जायेगी. इसके लिए पहली बार ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) विभाग ने पूरे राज्य के लिए एक अरब रुपये आवंटित किया है.
धनबाद : एक अरब राशि में धनबाद के हिस्से चार करोड़, 62 लाख, 72 हजार 907 रुपये आया है. इस राशि से प्रखंड मुख्यालय, पर्यटन महत्व के क्षेत्र बड़े बाजार हाट, बड़ी आबादी वाला शहरी क्षेत्र का स्वरूप धारण करते गांव और कस्बे का विकास होगा. सभी योजनाएं जिला परिषद की सर्वसम्मति से चयनित की जायेंगी.
बंद हुई अनाबद्ध राशि : इस राशि के आवंटन के बाद से जिले को मिलने वाली अनाबद्ध राशि विभाग ने बंद कर दी है. विभाग द्वारा जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि जितनी भी योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन होगा, उसमें स्थानीय विधायक की उपस्थिति अनिवार्य होगी.
उप विकास आयुक्त ने सदस्यों से मांगी सूची : इधर, उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला परिषद के सभी सदस्यों से अपने क्षेत्र में शौचालय, पेयजल आपूर्ति एवं स्ट्रीट लाइट लगाने की सूची मांगी है. उन्होंने कहा कि सूची पहले आ जाने से बोर्ड की निकट भविष्य में होने वाली बैठक में पारित होते ही काम तुरंत शुरू करने कोई दिक्कत नहीं होगी. सदस्यों को फाॅरमेट भी दिया जा रहा है, उसी के अनुकूल योजनाओं के बारे में जानकारी भर कर देने हैं. मुखिया से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी देने होंगे ताकि पहले उस तरह की योजना वहां शुरू नहीं हुई हो इसके बारे में इसकी जानकारी रहे.
डीडीसी ने उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा
उप विकास आयुक्त श्री चौधरी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वर्ष 2005 से लेकर अब तक हुए काम का उपयोगिता पत्र के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पेंडिंग उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी लोगाें को जल्द जमा करने की हिदायत दी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, जिला अभियंता जीतेंद्र पासवान मौजूद थे.
जिप कार्यालय का किया निरीक्षण
उप विकास आयुक्त श्री चौधरी ने शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने मीटिंग हाॅल देखा, परिसर का भी मुआयना किया. इससे पहले कर्मचारियों के साथ बैठक की और उन्होंने यह बताया कि वह किस तरह का काम चाहते हैं. उन्होंने सभी कर्मचारियों को सेम डे फाइल निबटाने की नसीहत दी. उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आने और समय पर ही घर जाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement