12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल के नरेंद्र कुमार त्रिपाठी बने बीसीसीएल के नये डीटी

धनबाद. नरेंद्र कुमार त्रिपाठी को बीसीसीएल का निदेशक (तकनीकी) नियुक्त किया गया है. गुरुवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की. त्रिपाठी वर्तमान में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी इसीएल की सोनपुर बाजारी में महाप्रबंधक (माइनिंग) हैं. एसीसी, डोओपीटी व सीवीसी क्लियरेंस के पश्चात वे अपना पदभार […]

धनबाद. नरेंद्र कुमार त्रिपाठी को बीसीसीएल का निदेशक (तकनीकी) नियुक्त किया गया है. गुरुवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की. त्रिपाठी वर्तमान में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी इसीएल की सोनपुर बाजारी में महाप्रबंधक (माइनिंग) हैं. एसीसी, डोओपीटी व सीवीसी क्लियरेंस के पश्चात वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
साक्षात्कार में कौन-कौन : बीसीसीएल डीटी पद के साक्षात्कार में सबसे पहला नाम डब्ल्यूसीएल के जीएम एके सिंह, दूसरा नाम एमसीएल के जीएम सुजीत राय चौधरी, तीसरा नाम बीसीसीएल के जीएम जयप्रकाश गुप्ता, चौथा नाम एनसीएल के जीएम चंचल गोस्वामी, पांचवां नाम बीसीसीएल के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, छठा नाम नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सातवां नाम एनटीपीसी के एडिशनल जीएम अजय कुमार गोपालिया व आठवां नाम एनएलसी के सीजीएम हेमंत कुमार का था. इसीएल के जीएम नरेंद्र कुमार त्रिपाठी का चयन हुआ.
11 माह से रिक्त है डीटी का पद : बीसीसीएल में डीटी का पद पिछले 11 महीने से खाली पड़ा हुआ है. तत्कालीन निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा के अगस्त 2016 में सेवानिवृत्त होने के बाद से ही नये डीटी की पदस्थापना नहीं हो सकी है. जबकि डीटी (ओपी) का एडिशनल चार्ज निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय संभाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें