12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूली में नहीं चले ऑटो, लोग परेशान

भूली: भूली में बी ब्लॉक में निर्माणाधीन जोरिया पुल के लिए बनाये गए डायवर्सन की मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को ऑटो चालकों ने ऑटो परिचालन बंद रखा. इससे लोग परेशान रहेे. कोई भी ऑटो चालक चलने को तैयार नहीं था. लोग निजी वाहन या किसी से लिफ्ट लेकर काम पर निकले. बाद में […]

भूली: भूली में बी ब्लॉक में निर्माणाधीन जोरिया पुल के लिए बनाये गए डायवर्सन की मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को ऑटो चालकों ने ऑटो परिचालन बंद रखा. इससे लोग परेशान रहेे. कोई भी ऑटो चालक चलने को तैयार नहीं था. लोग निजी वाहन या किसी से लिफ्ट लेकर काम पर निकले. बाद में चालकों का एक दल कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा के साथ एसडीओ से मिला.

एसडीओ ने डायवर्सन मरम्मत में तेजी लाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ऑटो परिचालन शुरू हुआ़ इससे पहले ऑटो चालकों की सभा में वैभव सिन्हा भी शामिल हुए. कहा कि पुल का निर्माण जनता के पैसों से हो रहा है. जरूरत पड़ने पर अर्धनिर्मित पुल पर ही मिट्टी भर कर पुल चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने धनबाद विधायक राज सिन्हा पर भी निशाना साधा. कहा कि सिर्फ फोटो खिंचाने से बदलाव नहीं आता.

जन प्रतिनिधियों ने कहा: वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि डायवर्सन मरम्मत में वह खुद विधायक राज सिन्हा के साथ गंभीरता से लगे हैं. कुछ छोटे नेता ऑटो चालकों को बहका कर अपनी रोटी सेंक रहे हैं. विधायक की मांग पर डीसी ने दुर्गा पूजा से पहले पुल निर्माण पूरा होने का आश्वासन दिया है.

भूली भाजपा मंडल वरिष्ठ नेता सतेंद्र ओझा, अध्यक्ष ललन मिश्रा, महामंत्री मनोज गुप्ता ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि विधायक की अनुशंसा से पुल बनना कांग्रेस नेताओं को नहीं पच रहा है. बीएल कॉलोनी से पंचवटी नगर तक बनी पुलिया का एप्रोच पथ आज तक नहीं बना है. तब मन्नान मल्लिक मंत्री थे.
जाकी रही भावना वैसी…:-राज सिन्हा
वैभव सिन्हा के बयान पर विधायक राज सिन्हा ने भी पलटवार किया. जाकी रही भावना वैसी प्रभु मूरत देखी तीन तैसी… दोहा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस नेता मंत्री मन्नान मल्लिक भी इस पुल को बनवा सकते थे. उन्होंने खुद तीन दिन खड़े रहकर डायवर्सन की मरम्मत करायी थी. काम अभी चल रहा है. फोटो खिंचवाने का काम ये लोग करते आये थे इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है.
क्या कहते हैं ऑटो चालक
जब से पुल का निर्माण चालू हुआ है, जान जोखिम में डाल कर डायवर्सन से ऑटो पार करते हैं. हमेशा डर बना रहता है कि कहीं ऑटो पलट न जाये.
राजेश पंडित
डायवर्सन अब सिर दर्द बन चुका है. ठेकेदार ने पुल निर्माण का काम लटका कर रखा है. डायवर्सन से ऑटो को भी नुकसान पहुंच रहा है.
भोला
भूली के जनप्रतिनिधि पुल निर्माण पर राजनीति कर रहे हैं. डायवर्सन में सुधार नहीं हुआ तो हड़ताल करेंगे.
रॉकी
पुल की मरम्मत जल्द हो. जनप्रतिनिधि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए डायवर्सन की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति में लगे हैं.
पप्पू
प्रशासन सिर्फ बड़े लोगों की ही सुनता है. दो दिन पूर्व मेरा ऑटो डायवर्सन में पलट गया. डायवर्सन के लिए रोड जाम करने पर पुलिस डंडा बरसाती है.
राजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें