पार्टी नेताओं के अनुसार सितंबर तक धनबाद ग्रामीण एवं महानगर जिला कमेटी का गठन हो जायेगा. दोनों संगठनों में सामान्य पदाधिकारी होंगे. मुख्य समस्या परिसीमन को ले कर आ रही है. पहले तय हुआ था कि जो क्षेत्र धनबाद नगर निगम इलाका में है उसे महानगर में रखा जाये. शेष इलाके को ग्रामीण जिला भाजपा में दे दिया जाये. लेकिन इस पर यहां के अधिकांश नेता सहमत नहीं हैं.
Advertisement
दुर्गा पूजा से पहले ही बंट जायेगी धनबाद भाजपा
धनबाद: धनबाद जिला भाजपा को सांगठनिक रूप से दो भागों में बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दुर्गा पूजा से पहले यहां भाजपा के दो जिलाध्यक्ष होंगे.जानकारी के अनुसार गिरिडीह में रविवार को संपन्न भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के […]
धनबाद: धनबाद जिला भाजपा को सांगठनिक रूप से दो भागों में बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दुर्गा पूजा से पहले यहां भाजपा के दो जिलाध्यक्ष होंगे.जानकारी के अनुसार गिरिडीह में रविवार को संपन्न भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी अनंत ओझा को जल्द से जल्द धनबाद जिला को बांटने की जिम्मेदारी दी गयी. कैसे संगठन का विभाजन होगा इसको ले कर प्रदेश महामंत्री ने यहां के जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नेताओं से विमर्श शुरू कर दिया है.
18-18 मंडल होंगे दोनों कमेटी में
सूत्रों की मानें तो ग्रामीण एवं महानगर जिला कमेटी में 18-18 मंडल होंगे. अभी धनबाद जिला भाजपा में 35 मंडल है. एक नया मंडल बना कर दोनों नये जिलों में बराबर मंडलों की संख्या करने की तैयारी चल रही है. धनबाद, झरिया एवं बाघमारा विस को महानगर जिला कमेटी में तथा टुंडी, निरसा व सिंदरी विस को ग्रामीण जिला कमेटी में रखने पर सहमति बनी है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की अगली बैठक अक्तूबर में देवघर में होनी है. इससे पहले धनबाद जिला को विभक्त करने की कार्रवाई पूरी हो सकती है.
धनबाद जिला को सांगठनिक रूप से विभक्त करने की जो जिम्मेदारी मिली है. उसे जल्द पूरा करेंगे. यहां के सांसदों, विधायकों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से एक दौर की बातचीत हुई है. जल्द ही धनबाद आ कर कार्यकर्ताओं से राय लेंगे. प्रयास होगा कि ऐसा परिसीमन किया जाये जिससे कार्यकर्ताओं को भविष्य में परेशानी नहीं हो.
अनंत ओझा, विधायक सह प्रदेश महामंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement