30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके राय कॉलेज: छात्र संघ ने लगायी छात्र अदालत, प्रभारी प्राचार्य बने जज, सेमेस्टर फोर हो गया, नहीं हुआ लैब का उपयोग

धनबाद: सर सेमेस्टर फोर में पहुंच गयी, लेकिन अब तक लैब का उपयोग नहीं किया. यह शिकायत है पीके राय कॉलेज में जियोलॉजी ऑनर्स की छात्रा मनीषा कुमारी शर्मा की. कॉलेज के एमपी हॉल में सोमवार को छात्र संघ की ओर से लगायी छात्र अदालत में उसने यह शिकायत की. छात्र अदालत में छात्रों की […]

धनबाद: सर सेमेस्टर फोर में पहुंच गयी, लेकिन अब तक लैब का उपयोग नहीं किया. यह शिकायत है पीके राय कॉलेज में जियोलॉजी ऑनर्स की छात्रा मनीषा कुमारी शर्मा की. कॉलेज के एमपी हॉल में सोमवार को छात्र संघ की ओर से लगायी छात्र अदालत में उसने यह शिकायत की. छात्र अदालत में छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए जज के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ एसकेएल दास, प्रोफेसर इंचार्ज वन बिंदु झा और डी कुमार उपस्थित थे. प्रभारी प्राचार्य डॉ दास ने कहा कि कॉलेज के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण हैं. उनकी कोशिश होगी कि वर्तमान छात्र संघ का कार्यकाल पूरा होने से पहले एक और छात्र अदालत कॉलेज में लगे.
छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि छात्र अदालत में कुलपति डॉ रमेश शरण को भी आमंत्रित किया गया था. व्यस्त रहने के कारण वह नहीं आ सके. बताया कि छात्र संघ का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसका मलाल रह गया कि छात्र हित में कई कार्य चाह कर भी नहीं कर सके.
शिकायतें और भी : इंटरनल में हमेशा स्टूडेंट्स को अनुपस्थित कर देने, इंटरनल का मार्क्स सार्वजनिक करने, नियमित रूप से छात्र अदालत लगाने, लाइब्रेरी में सीबीसीएस पैटर्न की किताबें नहीं रहने, नियमित कक्षाएं न होने, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने, छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू करने आदि शिकायतें भी की गयी. धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र कुमार ने किया.
स्टूडेंट्स ने की शिकायत
  • यूजी इंगलिश फोर सेमेस्टर के छात्र दिलीप कुमार पांडेय ने शिकायत की कि सीबीसीएस लागू कर दिया गया, लेकिन कॉलेज में न मैन पावर है और न संसाधन. इस पर प्राचार्य ने कहा कि मैन पावर की समस्या आसानी से हल नहीं हो सकती, यह सरकार के हाथ में है. संबंधित विभाग के शिक्षकों से छात्रों की हर संभव मदद करने की अपील की जायेगी. बताया कि इनहैंस्मेंट कोर्स के लिए कुलपति राजी हो गये हैं. विवि से दो सौ प्रश्नों का सेंपल पेपर कॉलेजों को भेजा जायेगा.
  • यूजी स्टूडेंट्स राज कुमार ने कॉलेज के काउंटर काफी देर से खुलने की शिकायत की. प्राचार्य ने कहा कि इस बारे में वह कर्मियों को नोटिस करेंगे कि वह 10 बजे तक हर हाल में ड्यूटी पर हाजिर हो जायें.
  • एक छात्रा ने कॉलेज में इंक्वायरी काउंटर खोलने की मांग की, ताकि कॉलेज प्रबंधन व स्टूडेंट्स दोनों को राहत मिले. जवाब मिला कि इसका प्रयास चल रहा है.
  • स्नातक स्टूडेंट्स प्रतिभा सिंह ने कॉमन रूम की वजह से होने वाली परेशानी पर ध्यान आकर्षित किया. प्राचार्य डॉ दास ने कहा कि कॉमन रूप के लिए अनुरक्षण कार्य चल रहा है. यह समस्या जल्द हल हो जायेगी.
  • स्नातक स्टूडेंट मनोज कुमार उपाध्याय की शिकायत थी कि फिजिक्स में 72 प्रतिशत वाले का लिस्ट में नाम नहीं है जबकि कम वाले का नाम आ गया है. प्राचार्य ने कहा कि यह जेनरल शिकायत है. इसकी वजह ऑन लाइन फॉर्म भरते समय की गयी भूल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें