कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष भावेश ठक्कर, सचिव परेश ठक्कर, पीयूष बेगड़, रीता चावड़ा, समिता परमार, तेजल देसाई, हंसा संघवी, लक्ष्मी ठक्कर, कुमुदिनी ठक्कर, किरिट चौहान, योगेश जोशी, यमेश त्रिवेदी, दीपक उदानी, महेंद्र चौहान, किशोर परमार, शैलेश रावल, प्रतीक पोपट आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Advertisement
आयोजन: महिला संगठनों ने लगाया कहीं सावन मेला, तो कहीं आनंद मेला दिल में आग लगाये सावन का महीना…
धनबाद. कोलफील्ड गुजराती समाज द्वारा श्री कच्छ गुर्जर समाज भवन में रविवार को आनंद मेला लगाया गया. उद्घाटन समाज की महिलाओं ने किया. समाज की उपाध्यक्ष रीता चावड़ा ने बहनों को सावन की बधाई दी. मेला में 26 स्टॉल लगाये गये थे. राखी, कुरती, राजस्थान का होम डेकोरेटिव आइटम, गुजरात के पारंपारिक ड्रेस, कच्छ के […]
धनबाद. कोलफील्ड गुजराती समाज द्वारा श्री कच्छ गुर्जर समाज भवन में रविवार को आनंद मेला लगाया गया. उद्घाटन समाज की महिलाओं ने किया. समाज की उपाध्यक्ष रीता चावड़ा ने बहनों को सावन की बधाई दी. मेला में 26 स्टॉल लगाये गये थे. राखी, कुरती, राजस्थान का होम डेकोरेटिव आइटम, गुजरात के पारंपारिक ड्रेस, कच्छ के गहने, डिजायनर साड़ियां, चटपटे गुजराती व्यंजनों से स्टॉल सजाये गये थे. डेमियन सोसाइटी बरमसिया द्वारा लगाये गये स्टॉल में कुष्ठ रोगियों द्वारा तैयार किये गये चादर, पांवपोश खरीदारों द्वारा पसंद किये गये. समाज द्वारा इन्हें नि:शुल्क स्टॉल दिया गया था.
कुसुम विहार में मना सावनोत्सव : रिमझिम फुहारों के बीच कुसुम विहार लेडीज ग्रुप की सदस्यों ने रविवार को सावनोत्सव मनाया. मौके पर सदस्यों ने झूले का आनंद लिया. सावन के गीत ‘सावन का महीना पवन करे शोर…,’ ‘सावन का महीना आया है घटा से बरसा है पानी वे माहिया…,’ ‘मेहंदी से लिख सखी हाथ…,’ ‘दिल में आग लगाये सावन का महीना…’ आदि गीतों में सदस्यों ने सुर मिलाया. मौके पर सदस्यों ने पौधरोपण भी किया और संकल्प लिया को हरियाली को बचाने के लिए वे लोग हर संभव प्रयास करेंगी. मौके पर लोपामुद्रा मिश्रा, ममता प्रीति, पूजा, नीलांजना, दोयल, वैभव, अमृत, सहादरी, शांति, कोयल, उर्मिला, विकेश आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement