जमादार के 95, कांस्टेबल के 433, हवलदार के 74 पद रिक्त, इंस्पेक्टर के दो, सार्जेंट मेजर के दो व सार्जेंट के छह पद खाली
Advertisement
जिले में 501 की जगह 93 दारोगा
जमादार के 95, कांस्टेबल के 433, हवलदार के 74 पद रिक्त, इंस्पेक्टर के दो, सार्जेंट मेजर के दो व सार्जेंट के छह पद खाली धनबाद : धनबाद जिले में इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार, कांस्टेबल व हवलदार समेत पुलिसकर्मियों के 1084 पद रिक्त हैं. जिले में दारोगा के स्वीकृत पद 510 हैं. लेकिन अभी यहां केवल 93 […]
धनबाद : धनबाद जिले में इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार, कांस्टेबल व हवलदार समेत पुलिसकर्मियों के 1084 पद रिक्त हैं. जिले में दारोगा के स्वीकृत पद 510 हैं. लेकिन अभी यहां केवल 93 दारोगा ही हैं. कई थाने में तो थानेदार के अलावा एक भी दारोगा नहीं हैं. तबादला हो जाने के बाद मनियाडीह, थाना, महिला थाना व कुमारधुबी ओपी के प्रभारी को जिला से विरमित कर दिया गया है. जिले में महिला व ट्रैफिक थाना लेकर कुल 56 थाना-ओपी हैं. 15 अपग्रेड थाने हैं, जहां इंस्पेक्टर स्तर के अफसर थानेदार होते हैं.
10 पुलिस अंचल हैं. सिंदरी, धनबाद, जोड़ापोखर, झरिया, धनसार, बैंक मोड़, सरायढेला, गोविंदपुर, केंदुआडीह, पुटकी, कतरास, तोपचांची, टुंडी, निरसा व चिरकुंडा अपग्रेड थाने हैं. सिंदरी, जोड़ापोखर, केंदुआडीह, कतरास, महुदा, गोविंदपुर, टुंडी, बैंक मोड़, निरसा व चिरकुंडा पुलिस सर्किल है. ट्रैफिक थाना में भी इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी होते हैं. सीसीआर में भी इंस्पेक्टर का पद है. इसी तरह अनुसंधान के लिए एक इंस्पेक्टर का पद है. जिले में एसपी के तीन व डीएसपी के सात पद हैं. दोनों पद के अनुरूप पदस्थापना है.
सार्जेंट मेजर के तीन पद के विरुद्ध एक ही पोस्टेड हैं. सार्जेंट के नौ पद के विरुद्ध मात्र तीन पदस्थापित हैं. 30 इंस्पेक्टर की जगह 28 ही पदस्थापित हैं. जमादार के 552 पद हैं, जबकि यहां 457 पोस्टेंड हैं. जमादार के 95 पद खाली हैं. इंस्पेक्टर के दो, मेजर के दो व सार्जेंट के छह पद खाली हैं. कांस्टेबल के 2413 पद के विरुद्ध 1980 हैं. कांस्टेबल के 433 पद खाली हैं. जिले में हवलदार के 74, हवलदार चालक के चार, आरक्षी चालक के 11 व बाल आरक्षी के 13 पद खाली हैं. वहीं सिविल जमादार के 23 व सूबेदार के तीन पद खाली हैं.
पुलिस मुख्यालय को लिखा है : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि जिला बल में पुलिस सब इंस्पेक्टर की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है. कई थानों में तो थानेदार के अलावा सीधे जमादार हैं. पुलिस मुख्यालय को सब इंस्पेक्टर की पदस्थापना के लिए लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement