0-हर चौथी गर्भवती महिला हेपेटाइटिस से ग्रसित विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर डॉ जी चटर्जी व डॉ रीता हाजरा ने कहा वरीय संवाददाता4धनबाद हेपेटाइटिस गंभीर बीमारी बन चुकी है. जागरूकता के अभाव में जब लोगों को यह बता चलता है, तब तक मामला गंभीर हो जाता है. देश में चार प्रतिशत गर्भवती माताएं हेपेटाइटिस से ग्रसित होती हैं. इन महिलाओं को हेपेटाइटिस सी अधिक होती है. यह जानलेवा है. उक्त बातें गुरुवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर फिजिशियन डॉ जी चटर्जी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीता हाजरा ने हाजरा नर्सिंग होम में पत्रकारों से कही. हेपेटाइटिस को पांच श्रेणियों (ए, बी, सी, डी व इ ) में बांटा गया है. यह प्रमुखत: दूषित खाद्य पदार्थ, संक्रमित ब्लड व सूई से होता है. ए और इ दूषित खाने व पीने से होता है, जबकि बी, सी और डी संक्रमित ब्लड व सुई से होता है. सबसे ज्यादा मरीज बी श्रेणी के आते हैं, इस बीमारी का सबसे खतरनाक स्टेज सी श्रेणी है. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सी श्रेणी के हेपेटाइटिस ज्यादा होने की आशंका रहती है. मौके पर मेयर आॅर्गेनिक के जेडएम पार्थो तिवारी, राजीव रंजन सिंह आदि थे. संक्रमित प्रसूता भी करा सकती हैं स्तनपान डॉ चटर्जी व डॉ हाजरा ने कहा कि हेपेटाइटिस से संक्रमित प्रसूता को लेकर कई बार मरीज सवाल करते हैं कि वह स्तनपान कराये अथवा नहीं. ऐसी माताएं अपने बच्चों को स्तनपान करा सकती हैं, लेकिन उससे पहले बच्चे को हेपेटाइटिस का टीका लगायें. प्रसूता के स्तन में कोई कट या जख्म है, तो उन्हें नहीं पिलाना चाहिए. हेपेटाइटिस के लक्षण -पीलिया हो जाना -आंख पीला हो जाना -पेशाब का रंग भूरा या पीला हो जाना -बुखार लगना -भूख नहीं लगना -पेट में अक्सर दर्द रहना बचाव के उपाय -संक्रमित महिला-पुरुष से संबंध बनाने में सावधानी बरतें -कंडोम का प्रयोग करें -संक्रमित निडल के प्रयोग से बचें-संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनायें -हेपेटाइटिस के टीका लगवायें
BREAKING NEWS
0-हर चौथी गर्भवती महिला हेपेटाइटिस से ग्रसित
0-हर चौथी गर्भवती महिला हेपेटाइटिस से ग्रसित विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर डॉ जी चटर्जी व डॉ रीता हाजरा ने कहा वरीय संवाददाता4धनबाद हेपेटाइटिस गंभीर बीमारी बन चुकी है. जागरूकता के अभाव में जब लोगों को यह बता चलता है, तब तक मामला गंभीर हो जाता है. देश में चार प्रतिशत गर्भवती माताएं हेपेटाइटिस से ग्रसित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement