68वां वन महोत्सव. डीएवी स्कूल कोयला नगर के बच्चों ने प्रस्तुत किये कई कार्यक्रम
Advertisement
लघु नाटिका ‘पर्यावरण’ से किया मंत्रमुग्ध
68वां वन महोत्सव. डीएवी स्कूल कोयला नगर के बच्चों ने प्रस्तुत किये कई कार्यक्रम डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में गुरुवार को 68वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ‘पर्यावरण’ आकर्षण का केंद्र रही. धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में गुरुवार को 68वां वन महोत्सव का आयोजन […]
डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में गुरुवार को 68वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ‘पर्यावरण’ आकर्षण का केंद्र रही.
धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में गुरुवार को 68वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित लघु नाटिका ‘पर्यावरण’ का मंचन किया, जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पर्यावरणीय असंतुलन हमारे वातावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित तमाम टीचर्स व स्टूडेंट्स को संकल्प लेना होगा कि हम न केवल एक वृक्ष लगायेंगे, बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए भी हर संभव कदम भी उठायेंगे. ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार एक माता अपने शिशु को पाल पोस कर योग्य व सफल नागरिक बनाती है. उन्होंने बताया कि शुद्ध प्राण वायु मिलने से ही हम स्वस्थ एवं दृढ़ हो सकते हैं.
प्रकृति की पूजा : विशिष्ट अतिथि जिला वन पदाधिकारी शरत चंद्रा ने बताया कि सरहूल, करमा, छठ ये सब पर्व प्रकृति की पूजा की ओर संकेत करते हुए पर्यावरण रक्षा करने का संदेश देते हैं. गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि मैं वृक्षों में पीपल हूं, इस बात को इंगित करते हैं कि पेड़ पौधे में भी भगवान का वास होता है. हमे उनकी संरक्षा व सुरक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीपल वृक्ष में जलार्पण करने का भी वैज्ञानिक कारण है. हमारा झारखंड तो पूर्णत: प्रकृति पर आधारित है. ऐसे में हम जनहित में फलदार, छायादार वृक्ष के पौधे लगायें.
भेंट किये पौधे : स्वागत भाषण प्राचार्य सह निदेशक केसी श्रीवास्तव ने दिया. उन्होंने अतिथियों को रुद्राक्ष, लाल चंदन तथा शमी का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया. मौके पर फॉरेस्टर रेंजर उमेश कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. अंत में स्कूल प्रभारी आरके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement