नॉन एग्जिक्यूटिव से एग्जिक्यूटिव बने थे सहायक कार्मिक प्रबंधक
Advertisement
दबंग अधिकारियों में होती थी निर्मल की गिनती
नॉन एग्जिक्यूटिव से एग्जिक्यूटिव बने थे सहायक कार्मिक प्रबंधक रिश्वत मामले में गिरफ्तारी से सकते में अधिकारी-कर्मी सीबीआइ ने किया बीसीसीएल कार्यालयों में चल रहे पैसे के खेल का खुलासा धनबाद : सीबीआइ गिरफ्त में आये पीबी प्रोजेक्ट के सहायक कार्मिक प्रबंधक निर्मल कुमार सिंह पहले नॉन एग्जिक्यूटिव थे. वह विभागीय प्रोन्नति के बाद सीसीएल […]
रिश्वत मामले में गिरफ्तारी से सकते में अधिकारी-कर्मी
सीबीआइ ने किया बीसीसीएल कार्यालयों में चल रहे पैसे के खेल का खुलासा
धनबाद : सीबीआइ गिरफ्त में आये पीबी प्रोजेक्ट के सहायक कार्मिक प्रबंधक निर्मल कुमार सिंह पहले नॉन एग्जिक्यूटिव थे. वह विभागीय प्रोन्नति के बाद सीसीएल से बीसीसीएल में पांच साल पहले आये थे. पहले बोर्रागढ़ एरिया में पदस्थापित थे. निर्मल की गिनती दबंग ऑफिसर्स में होती रही है. इन्हें एक यूनियन का पूरा सपोर्ट है. बोर्रागढ़ के बाद ये पीबी प्रोजेक्ट में आये. साथ ही साउथ बलिहारी कोलियरी का अतिरिक्त चार्ज मिला हुआ था.
दूसरी शादी का हवाला दे उगाही का आरोप : बिनोद बाउरी यूकोवयू का शाखा सचिव है. वह दो माह तक बगैर अवकाश के ड्यूटी से अनुपस्थित रहा. विभाग की ओर से उसे चार्जशीट किया गया था, जिसका उसने जवाब दे दिया था. बिनोद को परियोजना पदाधिकारी ने ड्यूटी अलाउ कर दी थी, लेकिन सहायक कार्मिक प्रबंधक निर्मल कुमार सिंह बिनोद को परेशान कर रहे थे. बिनोद को धमकी दी जा रही थी कि दूसरी शादी कर रखे हो. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी गैरकानूनी है. चार्जशीट होगी, नौकरी चली जायेगी. ड्यूटी में योगदान नहीं कराया जायेगा. परियोजना पदाधिकारी के आदेश के बावजूद सहायक कार्मिक प्रबंधक टाल-मटोल कर रहे थे. बिनोद से योगदान के बदले पैसे की मांग की जा रही थी. वह चार हजार रुपये देने को तैयार हो गया. इधर, सीबीआइ में शिकायत भी कर दी.
सीबीआइ की टीम जांच कर केस दर्ज की और सहायक कार्मिक प्रबंधक को दबोचने की योजना बनायी. बिनोद ने घूस की रकम पांच हजार रुपये सहायक कार्मिक प्रबंधक निर्मल को हाथ में दी. ऑफिस में वह पैसे लेकर जेब में रखने लगे, तभी जांच एजेंसी के अधिकार पीछे से आ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement