28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छा टर्न एराउंड का लाभ जनता को मिले, यही सोच

धनबाद: आपके अथक प्रयास व मेहनत से बीसीसीएल को पिछले पांच वर्षो से एक्सीलेंट रेट प्राप्त हो रहा है. झरिया कोलफील्ड में अग्नि क्षेत्र जो 9 वर्ग किमी में फैली थी, वह अब घटकर 2 वर्ग किमी में रह गयी है. आपके प्रयास से खदानों का पानी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया. ये बातें सोमवार […]

धनबाद: आपके अथक प्रयास व मेहनत से बीसीसीएल को पिछले पांच वर्षो से एक्सीलेंट रेट प्राप्त हो रहा है. झरिया कोलफील्ड में अग्नि क्षेत्र जो 9 वर्ग किमी में फैली थी, वह अब घटकर 2 वर्ग किमी में रह गयी है.

आपके प्रयास से खदानों का पानी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया. ये बातें सोमवार को कोयला नगर के सामुदायिक केंद्र में कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी-कर्मियों के सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कही. श्री लाहिड़ी ने यह भी कहा की सेवा अमृत ट्रस्ट के कार्यो में और तेजी लाने की जरूरत है. कंपनी का अच्छा टर्न एराउंड हुआ है, इसका लाभ धनबाद की जनता को मिले यही कंपनी की सोच है. धनबाद एवं उसके आस-पास के बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए सेवा अमृत ट्रस्ट को और अधिक सक्रिय किया जायेगा. मैं सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उज्‍जवल व सुखमय जीवन की कामना करता हूं.

इन्होंने किया सम्मानित : अवकाश ग्रहण करने वालों को निदेशक तकनीकी (संचालन) डीसी झा , निदेशक(तकनीकी) योजना एवं परियोजना अशोक सरकार, निदेशक(वित्त) अमिताभ साहा एवं निदेशक (कार्मिक) बी के पंडा ने माला पहनाकर सम्मानित किया व उन्हें अंग वस़्त्र, श्रीफल, ग्रेच्युटी, पीएफ का चेक एवं पेंशन पे ऑर्डर के साथ-साथ स्मृति चिन्ह, सेवा प्रमाण-पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान किया.

ये हुए सेवा निवृत्त : अधिकारियों में तरुण कुमार दास, देवव्रत चटर्जी, अवर अभि (वि एवं यां), अशोक कुमार भट्टाचार्जी, अवर अभि (उत्खनन), डॉ चंद्र शेखर गुप्ता, मुख्य चिकित्सा सेवाएं, अचिंत्या कुमार सेनगुप्ता, अपूर्वा कुमार नाथ, मुख्य प्रबंधक(वित्त), बीरेन्द्र कुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र बनर्जी, उप प्रबंधक(वित्त). कर्मचारियों में गोविंद पांडेय, जयप्रकाश राउत, वरीय निजी सहायक, दिलीप कुमार पटवा, कार्यालय अधीक्षक, सुरेश राम वरीय सहायक स्टेटीकल, कामेश्वर प्रसाद यादव फोरमैन, सरदीन्दु गोस्वामी, वरीय क्लर्क, मोहन महतो, सुलेमान मियां, पंप ऑपरेटर तथा शिवलाल रजक, इलेक्ट्रीकल हेल्पर.

ये भी थे उपस्थित : विशेष रूप से आमं़ित्रत भूतपूर्व महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औसं) अभयानन्द पाठक एवं कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष सुखदेव नारायण, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा के पीके सिंह एवं श्रमिक प्रतिनिधियों की ओर से स्टाफ को-ऑर्डिनेशन की ओर से उदय सिंह, बीएमएस के ओम सिंह, जनता मजदूर संघ के गोपीकांत झा व महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें