धनबाद: चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतिम माह में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की निकासी हुई. अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण विपत्र पास हुआ. चुनाव के कारण मार्च क्लोजिंग को ले कर कोषागार में बहुत मारा-मारी नहीं रही.
पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार पूरे मार्च माह में कम बिल जमा हुए व पास हुए. कोषागार पदाधिकारी विजय मोहन प्रसाद के अनुसार लगभग 56 सौ बिल जमा हुए. इसके विरुद्ध लगभग दो सौ करोड़ रुपये की निकासी हुई. अंतिम दो दिन में कई महत्वपूर्ण विपत्र पास हुए. इसमें नगर निगम को जल कर के मद में मिला सात करोड़ रुपये से अधिक का बिल, चिरकुंडा नगर पंचायत को विभिन्न मद में आवंटित छह करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 11 करोड़, राजकीय पॉलिटेक्निक महिला छात्रावास के लिए 50 लाख, असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए एक करोड़ 83 लाख रुपये का आवंटन शामिल है.
रात आठ बजे तक चला कोषागार
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कोषागार में दोपहर दो बजे तक विपत्र स्वीकृत किये गये. इसके बाद विपत्रों को पास करने व आपत्तियों के निराकरण का काम हुआ. रात आठ बजे तक विपत्र पास कर एडवाइस बैंक को भेजा गया. वित्तीय वर्ष के अंतिम समय में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपये सरेंडर किये जाने की सूचना है. इसमें से अधिकांश राशि कंटीजेंसी मद की है.