पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने जारी की इंटरव्यू की अधिसूचना
Advertisement
बीसीसीएल का डीपी कौन, फैसला सात को
पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने जारी की इंटरव्यू की अधिसूचना नौ अधिकारी डीपी की रेस में, छह कोल इंडिया से बीसीसीएल से एक अधिकारी इंटरव्यू में होंगे शामिल, तीन अधिकारी निजी कंपनी से धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल का नया निदेशक, कार्मिक (डीपी) कौन होगा, इसका फैसला सात अगस्त को हो जायेगा. […]
नौ अधिकारी डीपी की रेस में, छह कोल इंडिया से
बीसीसीएल से एक अधिकारी इंटरव्यू में होंगे शामिल, तीन अधिकारी निजी कंपनी से
धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल का नया निदेशक, कार्मिक (डीपी) कौन होगा, इसका फैसला सात अगस्त को हो जायेगा. पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने सात अगस्त को दिल्ली में इंटरव्यू आयोजित किया है. पीइएसबी ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके मुताबिक डीपी पद के लिए कुल नौ अधिकारियों को साक्षात्कार में बुलाया गया है. इनमें कोल इंडिया से छह अधिकारी व तीन निजी कंपनियों के प्रतिनिधि हैं.
डीपी के एडिशनल चार्ज में डीएफ : वर्तमान में बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर निदेशक कार्मिक के एडिशनल चार्ज भी संभाल रहे है. डीपी विनय कुमार पंडा की 30 जून को सेवानिवृत्ति के बाद से यह पद रिक्त है.
14 जून थी आवेदन की अंतिम तिथि : पीइएसबी ने बीसीसीएल के डीपी पद के लिए छह अप्रैल को ही रिक्तियां निकाली थी, जिसमें आवेदकों से 14 जून तक आवेदन की मांग की गयी थी. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बीसीसीएल डीपी पद के लिए कोल इंडिया से करीब एक दर्जन अधिकारियों ने आवेदन किया था, जिसमें महाप्रबंधक व मुख्य प्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल थे. लेकिन साक्षात्कार के लिए सिर्फ छह अधिकारियों का ही चयन हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement