21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज व संतोष को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा

पिंटू सिंह की जमानत पर सुनवाई टली धनबाद : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में होनी थी, लेकिन टल गयी. अदालत ने लोक अभियोजक टीएन […]

पिंटू सिंह की जमानत पर सुनवाई टली

धनबाद : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में होनी थी, लेकिन टल गयी. अदालत ने लोक अभियोजक टीएन उपाध्याय को केस डायरी के अवलोकन का मौका दिया. अब जमानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार को होगी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता जया कुमार बहस करेंगी.
प्रत्यक्षदर्शी ने चौथे शूटर चंदन को भी पहचाना
नीरज हत्याकांड के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह आदित्य राज ने टीआइ परेड में शूटर चंदन सिंह की भी पहचान कर ली है. आदित्य ने कहा कि अन्य तीन शूटरों के साथ चंदन भी नीरज भैया पर गोली चला रहा था. फॉर्चूनर की लाइट में उसने अन्य तीन शूटरों के साथ चंदन को भी देखा था. इसके पहले सरायढेला थानेदार सह आइओ निरंजन तिवारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में आवेदन दायर कर शूटर चंदन सिंह की टीआइ परेड कराने का आग्रह किया. अदालत ने न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव को जेल में बंद शूटर चंदन सिंह का पहचान परेड कराने का आदेश दिया. न्यायिक दंडाधिकारी श्री श्रीवास्तव व केस के अनुसंधानकर्ता श्री तिवारी चश्मदीद गवाह आदित्य राज को लेकर जेल पहुंचे. वहां दस लोगों के बीच शूटर चंदन सिंह को लाया गया, जिसे आदित्य राज ने पहचान लिया. आदित्य को कड़ी सुरक्षा के बीच नीरज के अनुज गुड्डू सिंह जेल गेट तक लेकर पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि आदित्य इससे पूर्व शूटर अमन सिंह, कुर्बान अली उर्फ सोनू व सागर को पहचान चुका है. मकान मालिक आरएनराय व उनकी पत्नी टीआइ परेड में डब्लू मिश्रा को पहचान चुके हैं. पुलिस तीन शूटर व डब्लू को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. अब चंदन को भी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
नीरज हत्याकांड का उदभेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. शूटरों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले यूपी एसटीएफ अफसरों को भी डीजीपी की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मामले में वांंछित पंकज सिंह तथा संतोष सिंह उर्फ नामवर को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी. धनबाद पुलिस लगातार यूपी पुलिस के संपर्क में है. हत्याकांड में छह लोगों के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. शूटर कुर्बान अली, सागर, चंदन तथा रेकी करने वाले विनोद के खिलाफ भी समय पर आरोप पत्र दाखिल कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें