धनबाद : दहेज में 50 हजार रुपये और मोटर साइकिल के लिए पत्नी की हत्या करने के मामले में बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंद्रह सुधांशु कुमार शशि की अदालत ने निरसा निवासी जेल में बंद एनुल अंसारी को भादवि की धारा 304 (बी) में दस वर्ष सश्रम कैद की सजा सुनायी. पिंड्राजोरा (निरसा) निवासी हेलीमा खातून की शादी 2012 में एनुल अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद वह ससुराल गयी. ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. 10 मार्च 13 को हेलीमा की हत्या उसके पति ने गर्दन में रस्सी बांध कर कर दी. मृतका के पिता ने निरसा थाना में अपने दामाद समेत अन्य लोगों के खिलाफ कांड संख्या 68/13 दर्ज कराया.
Advertisement
पत्नीहंता को दस वर्ष की सजा खबरें अदालत की
धनबाद : दहेज में 50 हजार रुपये और मोटर साइकिल के लिए पत्नी की हत्या करने के मामले में बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंद्रह सुधांशु कुमार शशि की अदालत ने निरसा निवासी जेल में बंद एनुल अंसारी को भादवि की धारा 304 (बी) में दस वर्ष सश्रम कैद की सजा सुनायी. पिंड्राजोरा […]
भोजपुरी गायक भरत शर्मा के खिलाफ आरोप तय : आयकर रिटर्न दाखिल करने में की गयी गड़बड़ी मामले में सुनवाई बुधवार को अवर न्यायाधीश एमके त्रिपाठी की अदालत में हुई. अदालत में भोजपुरी गायक भरत शर्मा हाजिर थे. अदालत ने उनके खिलाफ आयकर अधिनियम की धारा 277 में आरोप गठित किया. आरोपी ने आरोप से इनकार किया. अब इस मामले में सुनवाई 10 अगस्त को होगी.
बार का होगा कायाकल्प : विदेश दां. धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. उन्हें धूप एवं बारिश में काम करने में काफी असुविधा होती है. अगले चाह माह में धनबाद बार का कायाकल्प किया जायेगा. इस संदर्भ में पूर्व में कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है. यह जानकारी धनबाद बार के महासचिव विदेश कुमार दां ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बार का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेगा. उनसे धनबाद बार से सटे पीएमसीएच का पुराना भवन कैंपस अधिवक्ताओं के बैठने देने के लिए आग्रह करेगा. पूर्व में लिए गये रेजुलेशन में बार कार्यालय का पूर्ण जीर्णोद्धार, बार का भव्य गेट का निर्माण, ओल्ड बार लाइब्रेरी, लाल भवन के सामने शेड का निर्माण, इ-लाइब्रेरी का निर्माण, महिला कामन रूम, 15 अगस्त के पूर्व परिसर की पूर्ण सफाई व राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार की निधि से सीजेएम कैंपस एवं एसडीएम कैंपस की जमीन का पक्कीकरण कराना शामिल है.
प्रमोद हत्याकांड : पांच गवाहों के खिलाफ लिया समन : कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी सरायढेला थाना के पूर्व थानेदार एमपी खरवार, अहसद खान, अयूब खान व रणविजय सिंह गैर हाजिर थे. संतोष की ओर से उनके अधिवक्ता सहदेव महतो ने संप्रसं 317 का आवेदन दायर किया. अभियोजन की ओर से सीबीआइ ने साक्षी धनसार के पूर्व थानेदार हरिश्चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह, दारोगा लालेश्वर महतो, सिपाही रंजीत कुमार सिंह व पूर्व कनीय अभियंता टुंडी रंजी साहा के खिलाफ अदालत से समन प्राप्त किया. अब इस मामले में सुनवाई 10 अगस्त को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement