21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 चेंबरों ने काला बिल्ला लगा किया प्रदर्शन

सरकार से खफा. डीसी रेल लाइन बंद करने और आरएसपी कॉलेज की शिफ्टिंग का विरोध वक्ताओं ने सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करने और आरएसपी कॉलेज की शिफ्टिंग के खिलाफ बुधवार को जिले के सभी 55 चेंबर के पदाधिकारी सड़क पर उतरे. उन्होंने काला बिल्ला लगाकर सरकार […]

सरकार से खफा. डीसी रेल लाइन बंद करने और आरएसपी कॉलेज की शिफ्टिंग का विरोध

वक्ताओं ने सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की
धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करने और आरएसपी कॉलेज की शिफ्टिंग के खिलाफ बुधवार को जिले के सभी 55 चेंबर के पदाधिकारी सड़क पर उतरे. उन्होंने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने सरकार के फैसले को गलत बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की. कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के डीसी लाइन को बंद कर सरकार ने आम जनता के साथ खिलवाड़ किया है. लाखों परिवार प्रभावित हुए हैं. यही नहीं व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. झरिया को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है. सरकार पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे, इसके बाद आगे की दिशा में कदम बढ़ाये.
डीसी लाइन चालू होने तक चलता रहेगा आंदोलन : पुराना बाजार रत्नेश्वर मंदिर के निकट जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, सचिव अजय नारायण लाल, उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ. जेपी चौक बैंक मोड़ में बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, संदीप मुखर्जी, प्रमोद गोयल, लोकेश अग्र‌वाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. कतरास रोड मटकुरिया में मटकुरिया चेंबर अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल व हीरापुर पार्क मार्केट में चेंबर अध्यक्ष आशीष वर्मा, सचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष रंजन के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. चेंबर का कहना है कि जब तक सरकार डीसी लाइन को चालू करने की घोषणा नहीं करती है, आंदोलन चलता रहेगा.
और धनबाद एक टापू बन जायेगा
बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि यह आंदोलन की शुरुआत है. मुगमा में लगी आग पर सरकार ध्यान दे और समय रहते आग बुझा ले. कहीं ऐसा न हो कि एकाएक एक दिन हावड़ा-दिल्ली ग्रैंड कोर्ड रेल लाइन बंद हो जाये. अगर ऐसा हुआ तो धनबाद एक टापू बन जायेगा.
हड़बड़ी में लिया गया कदम है, पुन: विचार करे मंत्रालय
जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि डीसी लाइन बंद होने से कोयलांचल की अर्थव्यवस्था चरमराने लगी है. नागरिकों की परेशानी तो बढ़ी ही है, व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. यह सरकार द्वारा हड़बड़ी में उठाया गया कदम है. प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से आग्रह है कि अविलंब हस्तक्षेप कर रेलवे लाइन को चालू करने की घोषणा करें. सभी सांसद, विधायक से आग्रह है कि पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर इस समस्या का निदान निकालें और जनता का सहयोग करें.
आज मोटरसाइकिल जुलूस निकालेगा चेंबर
आज आंदोलन का पहला चरण था. दूसरे चरण में गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जायेगा. डीएवी मैदान पुराना बाजार से शाम चार बजे मोटरसाइकिल-कार जुलूस निकलेगा जो कतरास तक जायेगा. कतरास चौक से स्टेशन तक पैदल मार्च किया जायेगा. इसके बाद सभी पार्षद की प्रार्थना सभा में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें