धनबाद : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी मामले में बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद पम्मी, सरनजीत सिंह, राहुल सिंह और ममता कुमारी की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार सभी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में लुधियाना जाने की तैयारी कर रही है.
पुलिस को आशंका है कि उन लोगों ने दूसरे राज्यों में भी ऐसी ठगी की है. सोमवार को करीब एक दर्जन युवकों ने श्रीराम प्लाजा स्थित कंसलटेंट भगवती इंटरनेशनल के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में ठगी की शिकायत की थी. बताया था कि आरोपियों ने एक-एक युवक से 24 हजार रुपये वसूले थे. इसमें बिहार और बंगाल के युवक भी शामिल हैं. इससे पूर्व युवकों ने उनके कार्यालय का घेराव भी किया था.