एलसी रोड में एलटी लाइन पर पेड़ गिरा
जेपी नगर व मेमको मोड़ के पास पोल गिरा
देर शाम के बाद लौटी बिजली
धनबाद : बारिश के साथ मंगलवार को शहर की बिजली गुल हो गयी. गोधर में ब्रेकर खराब हो गया. इसके अलावा 11 जगहों पर बिजली का पोल गिर गये और 18 जगहों पर एलटी लाइन टूट गयी. हालांकि देर शाम के बाद बिजली री-स्टोर कर लिया गया. रात नौ बजे के बाद सभी फीडरों में क्रमबद्ध बिजली दी गयी.
कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि लगातार बारिश के कारण एलसी रोड में एलटी लाइन पर पेड़ गिर गया और जय प्रकाश नगर व मेमको मोड़ के पास एलटी लाइन का पोल गिर गया. युद्ध स्तर पर मरम्मत कर देर शाम के बाद बिजली री स्टोर कर लिया गया. एलटी लाइन पर पेड़ गिरने से मनोरम नगर, एलसी रोड के चार-पांच ट्रांसफॉर्मर का लाइन काटा गया है. बुधवार को मरम्मत कर इसे चालू किया जायेगा. एलटी लाइन का पोल गिरने से जय प्रकाश नगर व मेमको मोड़ के कुछ घरों को बिजली काट कर लाइन चालू कर दिया गया है.
बारामुड़ी फीडर में देर रात तक बिजली नहीं : बारामुड़ी फीडर में देर रात तक बिजली नहीं थी. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि बारामुड़ी में पानी मीटर तक पहुंच गया है. लिहाजा बारामुड़ी फीडर को बंद रखा गया है. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता उस क्षेत्र की पेट्रोलिंग कर रहे हैं. बारिश का पानी नॉर्मल होने के बाद बारामुड़ी फीडर को बिजली आपूर्ति करायी जायेगी.