19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Rs 15 लाख की ठगी में जैप जवान धनबाद से पकड़ाया

धनबाद/ मेदिनीनगर. पुलिस में बहाली के नाम पर जैप जवान संतोष कुमार सिंह ने पलामू के छह युवकों से 15 लाख रुपये की वसूली की है. आरोपी जवान को धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर मुहल्ले से रविवार को गिरफ्तार किया गया. उसे बरखास्त कर दिया गया है. पलामू के एसपी इंद्रजीत माहथा […]

धनबाद/ मेदिनीनगर. पुलिस में बहाली के नाम पर जैप जवान संतोष कुमार सिंह ने पलामू के छह युवकों से 15 लाख रुपये की वसूली की है. आरोपी जवान को धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर मुहल्ले से रविवार को गिरफ्तार किया गया. उसे बरखास्त कर दिया गया है. पलामू के एसपी इंद्रजीत माहथा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि संतोष बिहार के छपरा जिला के कोटा थाना के बगही गांव का रहनेवाला है. वर्ष 2005 में वह जैप में बहाल हुआ था.

वर्ष 2011 और 2016 में उसने एसएससी व पुलिस बहाली के नाम पर पलामू के युवकों से पैसे वसूले थे. उन्होंने कहा कि इस मामले की जब पुलिस ने जांच की, तो आरोप सही पाये गये. एसपी ने बताया कि संतोष वर्तमान में गढ़वा जिला के धुरकी थाना में पदस्थापित था. जब उसे लगा कि वह जालसाजी के आरोप में पकड़ा जा सकता है, तो वह छुट्टी लेकर धनबाद चला गया.


धनबाद में रहकर उसने कोयले का कारोबार भी शुरू कर दिया था. संतोष के खिलाफ एक जुलाई को भुक्तभोगी युवक ने लेस्लीगंज थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई. सतबरवा ओपी के झाबर गांव निवासी मो इकबाल से आठ लाख 85 हजार रुपये, लेस्लीगंज के उपेंद्र राम से 75 हजार, अखिलेश ठाकुर से 75 हजार, लेस्लीगंज के गुरियादामर के अभय कुमार सिंह से एक लाख,लेस्लीगंज के श्रीरामपुर के रंजन कुमार से एक लाख, सतबरवा ओपी के कुंडेलवा निवासी अजय कुमार सिंह से तीन लाख 40 हजार रुपये चेक के माध्यम से वसूले गये थे. बताया कि इकबाल ने तीन किस्तों में पैसे का भुगतान किया था. हो सकता है संतोष के एजेंट के रूप में इकबाल काम कर रहा हो, इस बिंदु पर भी अनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें