28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 13 चौक-चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

धनबाद: ट्रैफिक जाम से शहर को निजात दिलाने की गरज से नगर निगम शहर के 13 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगायेगा. लगभग 1.40 करोड़ का बजट है. जहां फोर क्रॉसिंग लेन है वहां 12.39 लाख का ट्रैफिक सिग्नल व जहां थ्री लेन क्रॉसिंग है वहां 9.77 लाख का ट्रैफिक सिग्नल लगेगा. पुलिस प्रशासन ने चौक-चौराहों […]

धनबाद: ट्रैफिक जाम से शहर को निजात दिलाने की गरज से नगर निगम शहर के 13 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगायेगा. लगभग 1.40 करोड़ का बजट है. जहां फोर क्रॉसिंग लेन है वहां 12.39 लाख का ट्रैफिक सिग्नल व जहां थ्री लेन क्रॉसिंग है वहां 9.77 लाख का ट्रैफिक सिग्नल लगेगा.
पुलिस प्रशासन ने चौक-चौराहों की सूची भेजी : निगम के अभियंता जय प्रकाश के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने 13 चौक-चौराहों की सूची निगम को भेजी है. पुलिस प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर टेंडर निकाला जायेगा. ट्रैफिक सिग्नल स्टॉलेशन कर पुलिस प्रशासन को हैंड ओवर किया जायेगा. ट्रैफिक सिग्नल की मॉनिटरिंग पुलिस प्रशासन के स्तर से होगी. डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड टैक्स (डीएमएफटी) की राशि से यह काम होगा.
दो बार हो चुका है घपला, 22 लाख का ट्रैफिक सिग्नल खा गया निगम : नेशनल गेम्स के समय 2011 में 22 लाख की लागत से रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर व पूजा टॉकीज के पास ट्रैफिक सिग्नल लगा. लेकिन स्टॉलेशन के कुछ दिनों के बाद ही खराब हो गया. मामला नगर निगम बोर्ड में उठा. एक स्वर से पार्षदों ने इसकी जांच की मांग की. नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से जांच की गयी. मामला विधान सभा में भी उठा, लेकिन आज तक न तो निगम के अधिकारी पर और न ही संबंधित कंपनी पर कार्रवाई हुई. 90 के दशक में भी बैंक मोड़ में ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया था. लेकिन कुछ ही महीनों में वह बिगड़ गया और उसके बाद कबाड़ में तब्दील हो गया.
कहां-कहां लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
रणधीर वर्मा चौक, स्टील गेट, सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज, बरटांड़ बस स्टैंड, मेमको मोड़, कतरास मोड़ झरिया, करकेंद, जेपी चौक बैंक मोड़, बिरसा चौक बैंक मोड़, बाटा मोड़ झरिया, डीआरएम चौक, श्रमिक चौक.
शहर में जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल लगाने की कवायद शुरू की गयी है. डीएमएफटी फंड से शहर में ट्रैफिक लाइट लगायी जायेगी. ट्रैफिक सिग्नल लगने से जाम की समस्या खत्म हो जायेगी.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें