थाना का घेराव व नारेबाजी होते देख वह भाग गया था. इधर, केस के आइओ ने शुक्रवार को दोनों पीड़िताओं को पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश सैयद मतलूब हुसैन की अदालत में पेश किया. अदालत के निर्देश पर न्यायिक दंडाधिकारी मीस संगीता को 164 के तहत पीड़िताओं का बयान दर्ज किया. पीड़िताओं ने प्राथामिकी का सपोर्ट करते हुए कहा है कि वे ट्यूशन पढ़ कर बाजार गयी और सब्जी लेकर घर जा रही थीं, तभी सरफराज खान व शेरू खान ने अपनी गाड़ी हमारी स्कूटी के पास लाकर खड़ा कर दी. विरोध करने पर दोनों ने छेड़खानी की. भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे.
Advertisement
छेड़खानी मामले में एक आरोपी को जेल
धनबाद. डीएवी स्कूल के समीप गुरुवार की शाम नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में मछली व्यवसायी मुसलिम खान के बेटे शेरू खान को बैंक मोड़ पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. मामले में नामजद आरोपी शेरू का स्टाफ सरफराज अभी फरार है. पुलिस ने सरफराज के डुमरियाटांड़ स्थित आवास में गुरुवार की […]
धनबाद. डीएवी स्कूल के समीप गुरुवार की शाम नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में मछली व्यवसायी मुसलिम खान के बेटे शेरू खान को बैंक मोड़ पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. मामले में नामजद आरोपी शेरू का स्टाफ सरफराज अभी फरार है. पुलिस ने सरफराज के डुमरियाटांड़ स्थित आवास में गुरुवार की रात छापामारी की थी, मगर वह नहीं मिला. सरफराज देर रात बैंक मोड़ थाना में सरेंडर करने आ रहा था.
पॉकेटमारी कर भाग रहा अपराधी पकड़ाया : धनबाद. धनबाद स्टेशन पर यात्री की जेब काटकर भाग रहा युवक शुक्रवार को जीआरपी के हत्थे चढ़ गया. पकड़ा गया युवक मनईटांड़ निवासी कपिलदेव वर्मा का पुत्र सुनील कुमार वर्मा है. उसे जीआरपी ने पकड़ कर धनबाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी उपेंद्र कुमार राय पत्नी व बच्चे के साथ गया (बिहार) जाने के लिए स्टेशन पर आये थे. जब वह अपनी पत्नी व बच्चे को ट्रेन में चढ़ा रहे थे तभी सुनील ने उनकी जेब काट ली. इसका आभास होते ही उपेंद्र आरोपी के पीछे दौड़ गये और आरोपी पकड़ा गया. हालांकि तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. उनकी पत्नी व बच्चे ट्रेन में ही रह गये. उपेंद्र ने पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दी और बाद की ट्रेन से गया रवाना हुए.
अभियुक्त गया जेल : पुटकी. पुटकी थाना में दर्ज नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त महादेव महतो (कतरास) को शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में नाबालिग की मां ने पुटकी थाना में आवेदन देकर चंदन कुमार यादव समेत अन्य के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया था.
भूली में बंद मकान से 80 हजार की संपत्ति चोरी : भूली. भूली में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को बेकार साबित करते हुए एक मकान से 80 हजार की संपत्ति चुरा ली. घटना भूली थाना क्षेत्र के पांडरपाला न्यू इस्लामपुर की है. मकान मालिक मो. तारिक हामिल 14 जुलाई को अपने भांजे की शादी में शामिल होने सपरिवार बोकारो गए हुए थे. 20 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे जब वह लौटे तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा मिला. घर के अंदर कमरों के भी ताले भी खुले थे. लकड़ी का अलमारी का लॉक टूटा पड़ा था और उसमें रखे गहने और नकद रुपये गायब थे. चोरी गये आभूषणों में सोना का कनफूल, सोना की दो अंगूठी, चांदी की तश्तरी व पानदान, चांदी की अतदान, चांदी की मछली शामिल हैं. इसके अलावा नकद 25 हजार रुपये भी गायब हैं. भुक्तभोगी के अनुसार चोरों ने 80 हजार की संपत्ति उड़ायी है. मो तारिक ने भूली ओपी में शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement