धनबादः धनबाद लोकसभा सीट के लिए नामांकन का कार्य सोमवार से जोर पकड़ सकता है. शनिवार को पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. 31 मार्च को तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे नामांकन करने वाले हैं.
कई निर्दलीय भी कल चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. सोमवार को चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रही है. शुभ मुहूर्त में नामांकन के इंतजार में प्रत्याशी कल से जोर लगायेंगे. यहां नामांकन पांच अप्रैल तक होना है.