पूरी की पूरी सड़क खत्म है. मंत्री के निर्देश पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया. मंत्री ने विधायक राज सिन्हा को भी साथ लेकर जांच करने को कहा.
Advertisement
जिला 20 सूत्री की बैठक: विधायक राज सिन्हा की शिकायत पर मंत्री ने दिया आदेश, बैंक मोड़-सिंदरी फोरलेनिंग की होगी जांच
धनबाद : जिला 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बैंक मोड़-सिंदरी मार्ग की फोरलेनिंग एवं पीएमसीएच से एक गर्भवती महिला प्रसव नहीं कराने के मामले की जांच का आदेश दिया. वह बुधवार को समाहरणालय में जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कर रहे थे. विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाया था […]
धनबाद : जिला 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बैंक मोड़-सिंदरी मार्ग की फोरलेनिंग एवं पीएमसीएच से एक गर्भवती महिला प्रसव नहीं कराने के मामले की जांच का आदेश दिया. वह बुधवार को समाहरणालय में जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कर रहे थे. विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाया था कि फोरलेनिंग के कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है और सड़क मानक के अनुरूप नहीं है. इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग करा रहा है.
सड़क को लेकर राज सिन्हा की शिकायत : विधायक राज सिन्हा ने कहा कि डीपीआर के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. अशोक नगर में जो पुल आरसीडी बना रहा है, उसमें जितने एमएम का रॉड होना चाहिए, उतने का नहीं है. इसी तरह 75 फीसदी मेटेरियल और 25 फीसदी डस्ट होना चाहिए, जबकि स्थिति इसके ठीक उलट है.
अरूप ने उठाया असंगठित मजदूरों का मामला : निरसा के विधायक अरुप चटर्जी ने सवाल किया कि अब तक कितने असंगठित मजूदरों का निबंधन हुआ है और इनमें कितने काेलियरी क्षेत्र में किया गया है. इस पर श्रम अधीक्षक ने बताया कि असंगठित मजदूरों का निबंधन कैंप लगाकर किया जा रहा है. कोलियरी का इलाका उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. वहां केंद्रीय श्रमायुक्त द्वारा निबंधन किया जाना है.
बलियापुर में सड़क की मांग : जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने बलियापुर के बिनोद बिहारी महतो चौक से लेकर रांगामाटी तक छह किलोमीटर सड़क बनाने की मांग की. पेयजल संकट का मामला भी उठाया. कहा कि जो योजना चल रही है, उसमें 28 गांव छूट गये हैं.
ये थे उपस्थित: पहले जिला 20 सूत्री की बैठक हुई. उसके बाद जिला योजना समिति की. बैठकों में विधायक फूलचंद मंडल, राज किशोर महतो, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, तीनों सांसद, अन्य विधायकों के प्रतिनिधि एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि समेत अधिकारियों में उपायुक्त ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक पीएन मिश्रा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद सहित अन्य लोग थे.
वरीय संवाददाता4धनबाद
जिला 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बैंक मोड़-सिंदरी मार्ग की फोरलेनिंग एवं पीएमसीएच से एक गर्भवती महिला प्रसव नहीं कराने के मामले की जांच का आदेश दिया. वह बुधवार को समाहरणालय में जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कर रहे थे. विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाया था कि फोरलेनिंग के कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है और सड़क मानक के अनुरूप नहीं है. इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग करा रहा है.
सड़क को लेकर राज सिन्हा की शिकायत : विधायक राज सिन्हा ने कहा कि डीपीआर के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. अशोक नगर में जो पुल आरसीडी बना रहा है, उसमें जितने एमएम का रॉड होना चाहिए, उतने का नहीं है. इसी तरह 75 फीसदी मेटेरियल और 25 फीसदी डस्ट होना चाहिए, जबकि स्थिति इसके ठीक उलट है. पूरी की पूरी सड़क खत्म है. मंत्री के निर्देश पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया. मंत्री ने विधायक राज सिन्हा को भी साथ लेकर जांच करने को कहा.
अरूप ने उठाया असंगठित मजदूरों का मामला : निरसा के विधायक अरुप चटर्जी ने सवाल किया कि अब तक कितने असंगठित मजूदरों का निबंधन हुआ है और इनमें कितने काेलियरी क्षेत्र में किया गया है. इस पर श्रम अधीक्षक ने बताया कि असंगठित मजदूरों का निबंधन कैंप लगाकर किया जा रहा है. कोलियरी का इलाका उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. वहां केंद्रीय श्रमायुक्त द्वारा निबंधन किया जाना है.
बलियापुर में सड़क की मांग : जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने बलियापुर के बिनोद बिहारी महतो चौक से लेकर रांगामाटी तक छह किलोमीटर सड़क बनाने की मांग की. पेयजल संकट का मामला भी उठाया. कहा कि जो योजना चल रही है, उसमें 28 गांव छूट गये हैं.
ये थे उपस्थित: पहले जिला 20 सूत्री की बैठक हुई. उसके बाद जिला योजना समिति की. बैठकों में विधायक फूलचंद मंडल, राज किशोर महतो, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, तीनों सांसद, अन्य विधायकों के प्रतिनिधि एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि समेत अधिकारियों में उपायुक्त ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक पीएन मिश्रा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद सहित अन्य लोग थे.
मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम
मेगा स्पोर्ट्स बरवाअड्डा के निर्माण के लिए सात करोड़, 90 लाख रुपये की प्राक्कलन राशि की मांग भवन निर्माण विभाग ने की. पहले इसकी राशि केवल चार करोड़ थी.
टुंडी-तोपचांची में 10 हाथी
वन प्रमंडल विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि टुंडी और तोपचांची में 10 हाथी हैं, लेकिन ये किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचा रहे हैं. बताया कि पौधरोपण का काम तेजी से किया जा रहा है.
गोविंदपुर में जाम
राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश कुमार ने गोविंदपुर के सुभाष चौक पर आये दिन लगने वाले जाम का मामला उठाया. मंत्री ने एसएसपी को इसकी जांच कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement