17 दिसंबर 2012 को तत्कालीन भू राजस्व मंत्री के समक्ष उपायुक्त ने किसानों की खेतिहर जमीन वापस करने की बात कही थी. बैठक में युद्धेश्वर सिंह, अतुल सिंह, जीतलाल सिंह, तिलकधारी सिंह, शिरीष कुमार सिंह, अशोक सिंह, राजकुमार सिंह, मणिशंकर सिंह, वसंत लाल सिंह, शिवप्रसाद सिंह, मेवालाल सिंह, राहुल सिंह, सुभाष सिंह, संजय सिंह, मदन सिंह, राकेश कुमार सिंह, गोपाल रवानी आदि मौजूद थे.
Advertisement
गोलमारा में अारएसपी शिफ्ट नहीं होने देंगे
बलियापुर; गोलमारा के ग्रामीण जिला प्रशासन व बीसीसीएल द्वारा आरएसपी कॉलेज को गोलमारा में शिफ्ट किये जाने की घोषणा से आक्रोशित हैं. सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को जिला प्रशासन, बीसीसीएल व जेआरडीए के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर वह खेतिहर जमीन नहीं देंगे. इसके लिए जोरदार आंदोलन करने […]
बलियापुर; गोलमारा के ग्रामीण जिला प्रशासन व बीसीसीएल द्वारा आरएसपी कॉलेज को गोलमारा में शिफ्ट किये जाने की घोषणा से आक्रोशित हैं. सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को जिला प्रशासन, बीसीसीएल व जेआरडीए के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर वह खेतिहर जमीन नहीं देंगे.
इसके लिए जोरदार आंदोलन करने का निर्णय लिया. जीतलाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. वक्ताओं ने कहा कि 1986 में भू-अर्जन विभाग ने मुकुंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के लिए 296 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की थी. जमीन के बदले खेतिहरों को न मुआवजा मिला और न ही नियोजन. नियोजन के लिए ग्रामीणों ने बीसीसीएल में कई बार आवेदन दिया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. नियमानुसार 30 साल होने पर अधिग्रहीत भूमि स्वत: किसान की हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement