Advertisement
केंदुआ में दिनदहाड़े व्यवसायी का रुपयों से भरा झोला लूटा
केंदुआ: केंदुआ बाजार से तकादा कर गाड़ी में बैठते ही धनबाद के चायपत्ती व्यवसायी अजय अग्रवाल से पिस्टल के बल पर रुपयों से भरा झोला लूट लिया गया. घटना मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे की है. केंदुआडीह थाना में शिकायत कर दी गयी है. व्यवसायी के अनुसार झोले में 52 हजार रुपये थे. मंगलवार को […]
केंदुआ: केंदुआ बाजार से तकादा कर गाड़ी में बैठते ही धनबाद के चायपत्ती व्यवसायी अजय अग्रवाल से पिस्टल के बल पर रुपयों से भरा झोला लूट लिया गया. घटना मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे की है. केंदुआडीह थाना में शिकायत कर दी गयी है. व्यवसायी के अनुसार झोले में 52 हजार रुपये थे.
मंगलवार को अजय अग्रवाल केंदुआ बाजार के व्यापारियों से तकादा के लिये लगभग एक बजे पहुंचे थे. लगभग दो घंटे बाद वह रुपये से भरा बैग हाथ में लेकर अपनी स्कार्पियो के पास पहुंचे और ड्राइवर छोटू चौहान को गाड़ी खोलने के लिए कहा. वह अभी गाड़ी में बैठे ही थे कि दो अज्ञात अपराधी अचानक पहुंचे और पिस्टल का भय दिखाते हुए रुपये से भरा बैग छीनने लगे. अजय के विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गये व सिर के पिछले हिस्से में पिस्टल के बट से वार कर दिया. ड्राइवर छोटू चौहान बचाव के लिए बढ़ा ही था कि तभी एक अपराधी ने पिस्टल से जमीन पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. व्यवसायी ने डर से रुपये से भरा बैग अपराधियों को दे दिया. दोनों लुटेरे अपने तीसरे साथी, जो पहले से काले रंग की पल्सर स्टार्ट कर तैयार था, के साथ बैठ कर भीड़-भाड़ वाले इलाके होते हुए श्रीलेखा सिनेमा के पीछे वाले रास्ते की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पा केंदुआडीह पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी. पिस्टल लिये अपराधी का चेहरे पर रुमाल बंधा हुआ था. जबकि दूसरे अपराधी का चेहरा खुला हुआ था. सभी साधारण कद-काठी के थे. ड्राइवर छोटू चौहान ने खुले चेहरेवाले अपराधी को दुबारा देखने पर पहचान लेने का दावा किया.
दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत है. व्यवसायियों में भय का माहौल बना हुआ है. धनबाद जिला फ्लावर मिल एसोसिएसन के जेनरल सेक्रेटरी कैलाश चंद्र गोयल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि व्यापारी दूर दराज से तगादा कर लौटते हैं. इस तरह की घटना से पूरा व्यापारी वर्ग भयभीत है. पुलिस को अपराध पर रोक लगानी चाहिये. अन्यथा व्यापारी वर्ग मजबूरन पलायन करेगा. जहां सुरक्षा मिलेगी, वहीं व्यापारी व्यापार करेगा.
पीड़ित व्यवसायी अजय अग्रवाल घटना से इतना डरे हुए थे कि थाने में शिकायत देने से घबरा रहे थे. स्थानीय व्यवसायियों के समझाने पर पुलिस में गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement