28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल जीएम कार्यालय के समक्ष किसान संग्राम समिति का प्रदर्शन

सुदामडीह: मासस के किसान संगठन किसान संग्राम समिति ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को संयुक्त रूप से जुलूस निकाल कर सेल चासनाला जीएम कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन किया. साथ ही मांग पत्र जीएम को सौंपा. मांगों में टासरा प्रोजेक्ट मे विस्थापितों को मिलने वाली मुआवजा, सुबिधा व पुनर्वास संबंधित स्थिति स्पष्ट करने, सीएसआर […]

सुदामडीह: मासस के किसान संगठन किसान संग्राम समिति ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को संयुक्त रूप से जुलूस निकाल कर सेल चासनाला जीएम कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन किया. साथ ही मांग पत्र जीएम को सौंपा. मांगों में टासरा प्रोजेक्ट मे विस्थापितों को मिलने वाली मुआवजा, सुबिधा व पुनर्वास संबंधित स्थिति स्पष्ट करने, सीएसआर के तहत शिक्षित बेरोजगारों को वर्तमान सत्र 2017-18 में आइटीआइ व माइनिंग का प्रशिक्षण देने, मकान मालिकों को सर्वे प्रमाण पत्र देने, टासरा प्रोजेक्ट में पूर्व में अधिग्रहित टासरा मौजा संख्या 168 के रैयतों को जमीन के बदले नियोजन देने आदि मांग है.

इस दौरान मासस नेता गर्जन सिंह ने कहा उक्त मांगों पर शीघ्र विचार नहीं हुआ तो मासस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. मौके पर सहदेव सिंह, अशोक महतो, छोटन चक्रवर्ती, मदन सिंह, दराचक ठाकुर, मंगल महतो, बिरंची महतो, दिलीप विश्वकर्मा, अनिल सिंह, भोलानाथ सिंह, शंकर सिंह, राजनाथ दास, नवल रवानी, मिठ्ठू कुमार मंडल, संजय मंडल, नितीन मंडल, तापस मंडल, गोपीचंद मंडल, बीरेंद्र सिंह, कुवर सिंह, राजीव रंजन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें