वह बार-बार बेहोश हो रही थी आैर होश में आने पर वह अपने भाई को अस्पताल ले जाने की गुहार लगा रही थी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क को लगभग दो घंटे जाम रखा. घटना के दो घंटे बाद मुनीडीह ओपी प्रभारी रामचंद्र तिवारी के लिखित आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया. पंकज ने डीएवी मुनीडीह से इसी वर्ष 10वीं परीक्षा पास की थी. पिता रमेश पासवान मूलत: जहानाबाद(बिहार) के रहने वाले हैं. मृतक पंकज की दो बहनें हैं.
Advertisement
मुनीडीह में ट्रैक्टर से कुचल कर एएसआइ के पुत्र की मौत
पुटकी: मुनीडीह ओपी अंतर्गत पुटकी-मुनीडीह मुख्य मार्ग के धोबनी चंद्रवंशी चौक के समीप शनिवार को दिन के करीब साढ़े दस बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से इस्ट बसुरिया ओपी में एएसआइ रमेश पासवान के इकलौते पुत्र पंकज पासवान(17) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसका दोस्त संदीप कुमार […]
पुटकी: मुनीडीह ओपी अंतर्गत पुटकी-मुनीडीह मुख्य मार्ग के धोबनी चंद्रवंशी चौक के समीप शनिवार को दिन के करीब साढ़े दस बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से इस्ट बसुरिया ओपी में एएसआइ रमेश पासवान के इकलौते पुत्र पंकज पासवान(17) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसका दोस्त संदीप कुमार दे आंशिक रूप से घायल हो गया. घटना के चंद मिनट बाद टेंपो से कॉलेज जा रही पंकज की बहन ने घटनास्थल पर पड़े अपने इकलौते भाई का शव देखा तो दहाड़ मार कर रो पड़ी.
कैसे घटी घटना : बताया जाता है कि पंकज मुनीडीह से अपनी बाइक से धोबनी के अपने एक दोस्त को लेकर पुटकी की ओर आ रहा था. तभी पीछे से बिना नंबर प्लेट के बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी आैर पंकज को कुचलते हुए भाग निकला. स्थानीय युवकों ने ट्रैक्टर का पीछा कर धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग के चीरूडीह स्थित एक रेस्टूरेंट के समीप पकड़ा, लेकिन तब तक चालक गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया. सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर मुनीडीह के सीपीपी रोड बालूडीह निवासी बिनोद सिंह का है. पंकज के पिता रमेश पासवान फिलहाल छुट्टी लेकर अपनी पत्नी के लिए पटना गये हुए हैं. पूर्व में मुनीडीह ओपी में पदस्थापित होने के कारण परिवार मुनीडीह क्वार्टर में रहता है.
…बच सकती थी जान : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक को धक्का मारने के बाद अगर चालक ट्रैक्टर रोक लेता तो शायद पंकज की जान बच सकती थी, लेकिन दुर्घटना के बाद चालक पंकज को ट्रैक्टर से रौंदते हुए भाग निकला. दूसरी आेर अगर पंकज हेलमेट पहने हुए रहता तो भी शायद उसकी जान बच सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement