धनबाद : धनबाद रेल मंडल सहित पूरे भारतीय रेल से मालगाड़ी परिचालन में गार्ड का पद समाप्त करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. अब मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे में गार्ड की जगह एक डिवाइस से काम लिया जायेगा. यह डिवाइस सीधे ड्राइवर को हर तरह की जानकारी देता रहेगा. इस डिवाइस के लग जाने […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल सहित पूरे भारतीय रेल से मालगाड़ी परिचालन में गार्ड का पद समाप्त करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. अब मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे में गार्ड की जगह एक डिवाइस से काम लिया जायेगा. यह डिवाइस सीधे ड्राइवर को हर तरह की जानकारी देता रहेगा. इस डिवाइस के लग जाने से मालगाड़ी में ड्यूटी करने वाले हजारों गार्डों का पद समाप्त किया जा सकता है़ धनबाद रेल मंडल पूरे देश में लोडिंग के लिए जाना जाता है़ यहां से प्रतिदिन लगभग सौ रैक लोड होकर देश के हर कोने में जाते हैं.
ऐसे में धनबाद रेल मंडल के गार्ड पर ज्यादा असर पड़ेगा. धनबाद रेल मंडल में 126 गार्ड हैं.भारतीय रेल की मालगाड़ियों में लगाया जा रहा यह अत्याधुनिक उपकरण कैब डिसप्ले यूनिट (सीडीयू) है, यह गार्ड का काम करेगा. मालगाड़ियों के इंजन में एक इओटीटी की सीडीयू लगेगी.
दूसरी डिसप्ले यूनिट अंतिम बोगी में लगायी जायेगी. इससे इंजन चालक व मालगाड़ी के अंतिम वैगन के बीच संपर्क बना रहेगा. दोनों हिस्से की डिसप्ले यूनिट में रेडियो ट्रांसमीटर होगा जो इंजन चालक को मालगाड़ियों के सभी वैगन पटरी पर दौड़ रहे हैं या नहीं, यह बताता रहेगा. इस यंत्र को एक मालगाड़ी में लगाने में लगभग 10 लाख रुपये खर्च होंगे. पहले फेज में एक हजार मालगाड़ियों में लगाया जायेगा. धीरे-धीरे इसे सभी मालगाड़ियों में लगाया जायेगा.
पास पीटीओ से कर सकेंगे वीआइपी ट्रेनों में सफर
रेलवे कर्मचारी अब वीआइपी ट्रेनों में भी अपने पास-पीटीओ से सफर कर सकेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया गया. इसमें कर्मचारी अब हम सफर एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, सुविधा एक्सप्रेस में भी यात्रा कर पायेंगे. इससे अब रेलवे कर्मचारियों को भी सुविधा मिलेगी, जबकि रेलवे से रिटायर हुए कर्मचारी अपने रिटायरमेंट कंप्लमेंट्री पास से भी सफर का आनंद ले सकेंगे. रेलवे बोर्ड ने फर्स्ट क्लास एसी में चार, एग्जिक्यूटिव क्लास में चार, सेकेंड एसी में छह, थर्ड एसी में 16, चेयरकार में चार, स्लीपर में 20 व सेकेंड सीटिंग में 20 सीट निर्धारित कर दिया है. रेलवे कर्मचारियों को सफर करने के लिए रेलवे द्वारा पास-पीटीओ जारी किया जाता था, लेकिन हमसफर, सुविधा व गतिमान एक्सप्रेस में सफर करने की अनुमति नहीं थी. धनबाद रेल मंडल से लेकर हाजीपुर मुख्यालय व रेलवे बोर्ड तक यूनियन द्वारा यह सुविधा बहाल करने की मांग की जा रही थी, जिसे लेकर बुधवार को रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया. आदेश मिलने के बाद सभी कर्मियों को खुशी की लहर दौड़ पड़ी.