दो-चार दिन अपने घर में रखने के बाद उसे सरायढेला के बापू नगर ले आया और किराये के मकान में रखने लगा. युवती ने बताया कि सुजीत ने शादी की बात कह उसका तीन वर्षों तक यौन शोषण किया. इस दौरान युवती को एक बेटी भी हुई. बताया कि बेटी होने के बाद सुजीत उसे छोड़ कर फरार हो गया.
उसके नंबर पर फोन करने पर कॉल काट देता. युवती ने इसकी शिकायत महिला थाना में की. पुलिस ने युवक से बांड भरवा उसे साथ रखने का आदेश दिया था, मगर बांड भरने के बाद दो दिन के बाद ही वह फरार हो गया.