ऑटो भी ले आया गया. विदित हो कि पुटकी निवासी ड्राइवर अजय कुमार का ऑटो मंगलवार को यातायात थाना ने कागजात नहीं होने के कारण पकड़ा था. चालक ने इसकी सूचना बुधवार को ऑटो मालिक को दी.
मालिक ने चालक को यह कह कर थाना भेजा कि वह गाड़ी के कागजात लेकर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि चालक अजय कुमार शराब के नशे में था. बुधवार की दोपहर वह बिना चाबी के धीरे से ऑटो बाहर निकाल लाया और उसे किसी तरह चालू कर ऑटो लेकर भाग गया. पुलिस ने ऑटो चालक अजय कुमार को हिरासत में रखा है.