Advertisement
आदोलन: आरएसपी कॉलेज के स्थानांतरण के फैसले का विरोध, बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे छात्र
बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थानांतरण के विरोध में मंगलवार को भगतडीह मोड़ स्थित बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष कॉलेज के छात्र व प्रबुद्ध लोग अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल पर बैठ गये. समर्थन में झरिया क्षेत्र के कई समाजसेवी, पूर्व छात्र व व्यवसायी उतरे. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में अभिषेक सिंह, विक्रम कुमार […]
बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थानांतरण के विरोध में मंगलवार को भगतडीह मोड़ स्थित बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष कॉलेज के छात्र व प्रबुद्ध लोग अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल पर बैठ गये.
समर्थन में झरिया क्षेत्र के कई समाजसेवी, पूर्व छात्र व व्यवसायी उतरे. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में अभिषेक सिंह, विक्रम कुमार सिंह, बप्पी बाउरी, राजेश कुमार, मनोज यादव ने बीसीसीएल प्रबंधन पर राज्य सरकार को भूमिगत आग की गलत रिपोर्ट देकर बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की कि बीसीसीएल प्रबंधन साजिश के तहत सिंफर सहित अन्य जांच एजेंसियों की भूमिगत आग की वैज्ञानिक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रही है. बीसीसीएल प्रबंधन की मंशा आरएसपी कॉलेज व माडा जलागार को हटाकर पूरे झरिया शहर को उजाड़ने की है. झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने धरनास्थल पहुंचकर भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया, परंतु हड़ताली नहीं माने. मौके पर मेघु यादव, सत्यम निषाद, मो चांद, आलोक सिंह, शिवम सिंह, मो गुड्डू अंसारी, नेहा कुमारी, रानी कुमारी, अलका कुमारी आदि थे.
धरनास्थल पर पहुंच कर किया समर्थन
भूख हड़ताल पर बैठे हड़तालियों के समर्थन करने राजकुमार अग्रवाल, उमेश यादव, राजा राम पासवान, हरीश जोशी, अरविंदम बनर्जी, उपेंद्र विश्वकर्मा, अनिल सिंह, सुजीत सिंह, कोयला व्यवसायी मनीष झा पहुंचे.
सार्वजनिक गैर राजनीतिक मंच : धरना पर लोगों ने पूरी झरिया के अस्तित्व की रक्षा के लिए सार्वजनिक रूप से आगे आने की अपील की. साथ ही इसे आम जनता का मंच बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement