17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे गुल रही मनईटांड़ सब स्टेशन की बिजली

धनबाद: मनईटांड़ सब स्टेशन में सोमवार को 33 हजार वोल्ट की लाइन ब्रेक डाउन हो गयी. इस कारण मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े बरमसिया, मनईटांड़, पुराना बाजार, जोड़ाफाटक आदि क्षेत्रों में सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे दिन तक बिजली गुल रही. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि मनईटांड़ में […]

धनबाद: मनईटांड़ सब स्टेशन में सोमवार को 33 हजार वोल्ट की लाइन ब्रेक डाउन हो गयी. इस कारण मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े बरमसिया, मनईटांड़, पुराना बाजार, जोड़ाफाटक आदि क्षेत्रों में सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे दिन तक बिजली गुल रही. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि मनईटांड़ में 33 हजार लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. पेट्रोलिंग कर फॉल्ट ठीक किया गया. इस दौरान रोटेशन पर कुछ फीडरों को बिजली आपूर्ति करायी गयी.
आज गुल रहेगी आधे शहर की बिजली : आधे शहर की बिजली मंगलवार को गुल रहेगी. गणेशपुर दो के पावर सब स्टेशन में सुबह नौ बजे से लेकर दिन के एक बजे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा. इस दौरान पांडरपाला, आजाद नगर, रहमतगंज, शमशेर नगर, बारामुड़ी, नवाडीह, बाबूडीह, भूली बस्ती, झारखंड मोड़, बीसीसीएल एक व दो सहित कई क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. दूसरी ओर सड़क चौड़ीकरण को लेकर मंगलवार को कुसुंडा-बस्ताकोला फीडर बंद रहेगा. सुबह सात से लेकर दिन के एक बजे तक धनसार, बस्ताकोला, एना इस्लामपुर, चांदमारी आदि क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी.
हीरापुर व धैया में भी कटेगी बिजली : मंगलवार को हीरापुर व धैया सब स्टेशन में मेंटेनेंस का काम चलेगा. सुबह सात बजे से लेकर दिन के एक बजे तक दोनों सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि रोड चौड़ीकरण को लेकर सड़क के किनारे पेड़ की कटिंग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें