धनबाद: गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा है कि खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) जल्द से जल्द धनबाद-मालकेरा-फुलारीटांड़ रेल खंड की जांच कर रिपोर्ट दे, ताकि इस रेल खंड पर ट्रेन चलाने की कवायद शुरू हो सके. सोमवार को सांसद डीजीएमएस पहुंचे. वहां डीजीएमएस के डीजी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में सांसद ने पूछा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड पर भूमिगत आग को बुझाने के लिए क्या-क्या प्रयास हुए? इस पर कितना खर्च हुआ? डीजीएमएस ने कितनी बार जांच की? इन तथ्यों पर काम करने के बदले सीधे डीसी रेल लाइन बंद करने की अनुशंसा कर दी गयी. कहा कि धनबाद-मालकेरा रेल लाइन पर भूमिगत आग का खतरा नहीं है. मालकेरा से फुलारीटांड़ के बीच खतरा है कि नहीं इसकी जांच हो. इसके बाद डीजीएमएस एवं रेलवे के बीच बैठक करायेंगे. यहां से एक प्रस्ताव दिल्ली भेजा जायेगा. ताकि डीसी रेल लाइन का यह विकल्प बन सके.
मॉनसून सत्र में उठायेंगे मामला : श्री पांडेय ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी व भूमिगत आग पर काबू पाने के नाम पर हुई खानापूर्ति का मामला लोकसभा में मॉनसून सत्र के दौरान उठायेंगे. रेल मंत्री से बात करेंगे. जन विरोधी काम करने वाले अधिकारियों को बेनकाब करेंगे.